देहरादून: भाजपा के एक नेता के घर से अवैध शराब की 150 बोतलें बरामद हुई हैं। अवैध रूप से शराब के भंडारण पर आबकारी विभाग ने शराब कब्जे में ले ली है। आरोपी भाजपा नेता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

आईटी की रेड में सील की थी आलमारी

कुछ दिन पहले इस भाजपा नेता के घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रेड की थी। उनके घर में एक आलमारी सील की गई थी। थर्सडे को आईटी की इन्वेस्टिगेशन विंग के डिप्टी डायरेक्टर एसएन ठाकुर व आईटी ऑफिसर सुशील दीक्षित ने जांच-पड़ताल के लिए अलमारी खोली तो उसमें शराब की बोतलें मिलीं। इसकी जानकारी आबकारी विभाग को दी गई। जिला आबकारी अधिकारी मनोज कुमार उपाध्याय व इंस्पेक्टर संजय कुमार ने अवैध रूप से रखी शराब को अपने कब्जे में ले लिया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि अधिकतर बोतलें लंबे समय से इसमें रखी गई थीं, जिसे देखकर लग रहा था कि इन्हें उपयोग में नहीं लाया जा रहा था। हालांकि, शराब को अवैध रूप से रखने पर मामला दर्ज कर लिया गया है, फ्राइडे को कोर्ट में दस्तक दी जाएगी।

Posted By: Inextlive