- पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को कराया शांत

LALDHANG: खनन सामग्री से भरे वाहनों को गांव के बीच से लेकर जाने पर दो पक्षों के बीच हाथापाई हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया।

गांव के बीच से गुजर रहे वाहन

हरिद्वार में वन विकास निगम की ओर से खनन चुगान किया जा रहा है। गैंडीखाता कांटे की खनन सामग्री रवासन नदी से आती है। रास्ता गांव के बीच से होकर ही गुजरता है। निगम ने खनन वाहनों के लिए गांव के बाहर नहर पटरी से रास्ता बनाया है, लेकिन कुछ लोग जल्दबाजी के चक्कर में गांव के बीच से ही खनन सामग्री से भरे वाहनों को गुजार रहे हैं। जिससे गांव के बच्चों के भी चपेट में आने का खतरा बना रहता है। रविवार को खनन सामग्री से भरा वाहन गांव के बीच से गुजर रहा था। कुछ ग्रामीणों ने रोकने का प्रयास किया। जिस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया अैर हाथापाई हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एसओ श्यामपुर प्रदीप मिश्रा ने दोनों पक्षों को झगड़ा नहीं करने की हिदायत दी। गांव के बीच से खनन सामग्री के वाहन न ले जाने की बात कही।

Posted By: Inextlive