- स्कूल के बगल में हो रहे अवैध खनन से बच्चे और पेरेंट्स भयभीत

SHIVRAJPUR (15 April, JNN): शंकरगढ़ विकास खंड के अंतर्गत हड़ही गाढ़ा कटरा स्थित न्यू भारत स्कूल के आसपास अवैध खनन से बच्चे ही नहीं पैरेंट्स भी परेशान हैं। इस मनमानी से कभी भी स्कूल के पास बड़ा हादसा हो सकता है। बता दें कि संस्थान के आसपास के इलाकों में पुलिस की मिलीभगत से खनन व ब्लास्टिंग की जा रही है। शिकायत के बावजूद पुलिस प्रशासन एवं शासन द्वारा कोई भी कार्रवाई न होने की दशा में इस संस्थान का अस्तित्व एवं नौनिहालों का जीवन दांव पर लगा हुआ है।

स्कूल में पढ़ते हैं चार सौ बच्चे

न्यू भारत अनुसूचित जन-जाति सेवा संस्थान में दलित, असहाय, गरीब व पेशे से मजदूरी करने वाले लोगों के बच्चे पढ़ते हैं। जिनकी संख्या चार सौ है। सूत्रों की मानें तो यहां की अवैध खदानों पर माइंस विभाग व संबंधित थानों के चार से पांच सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है। जहां पर माइंस विभाग व इन सिपाहियों द्वारा खदानों में घूम-घूम कर वसूली की जाती है। नियमानुसार ब्लास्टिंग के लिए लाई जा रही बारूद पर रोक है फिर भी धुआंधार कर विस्फोट कर नियम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इसके साथ ही राजस्व को भी चूना लगाया जा रहा है। संस्थान के प्रबंधक राजकिशोर वर्मा ने बताया कि सारी जानकारियां संबंधित विभागों को है पर अवैध धन उगाही के कारण कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।

Posted By: Inextlive