डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस डीआरआई ने शनिवार रात राजधानी स्थित फैजाबाद रोड से तीन करोड़ रुपये कीमत की विदेशी सिगरेट की बड़ी खेप बरामद की।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW : डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) ने शनिवार रात राजधानी स्थित फैजाबाद रोड से तीन करोड़ रुपये कीमत की विदेशी सिगरेट की बड़ी खेप बरामद की और मौके से पकड़े गये तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों युवक अजीमुल, प्रकाश और नजीब असोम राज्य के निवासी हैं। वे म्यांमार के रास्ते लाई गयी सिगरेट की खेप को ट्रकों के माध्यम से जालंधर ले जाने की फिराक में थे। डीआरआई ने तीनों तस्करों से गहन पूछताछ भी की है जिससे पूर्वोत्तर राज्यों में फैले उनके नेटवर्क के बारे में कई अहम जानकारियां मिली है।नेचुरल रबर के साथ ले जा रहे थे


डीआरआई के अधिकारियों के मुताबिक विभाग की लखनऊ यूनिट को सूचना मिली थी कि म्यांमार से लाई गयी 3.07 करोड़ रुपये कीमत की सिगरेट की इस खेप को त्रिपुरा से गोवाहाटी लाया गया था जिसे लखनऊ के रास्ते जालंधर ले जाने की योजना थी। इस सूचना पर डीआरआई की टीम ने फैजाबाद रोड स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज के पास घेराबंदी कर ली। जैसे ही दो ट्रकों पर सवार तस्कर सिगरेट की खेप लेकर गुजरे, टीम ने उनका पीछा करके ट्रक को रोक लिया।नेचुरल रबर के बीच छिपाई सिगरेट

तलाशी में ट्रक के भीतर नेचुरल रबर के साथ सिगरेट के कई गत्ते पकड़े गये जिसके बाद ट्रक पर सवार तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। टीम ने मौके से चार ब्रांड पेरिस, विन, गुडंग गरम और ऐसे लाइट की सिगरेट बरामद की। अधिकारियों के मुताबिक तस्करी में इस्तेमाल किए गये दोनों ट्रकों का रजिस्ट्रेशन जम्मू-काश्मीर राज्य का है। गिरफ्तार किए गये तीनों युवकों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari