- दुकान और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के सामने ही खड़ी कर दे रहे हैं गाडि़यां - शहर में पार्किंग में भी वसूला जा रहा है मनमाना शुल्क GORAKHPUR: शहर में गाडि़यों की तादाद दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, लेकिन जिम्मेदार अब भी इनकी पार्किंग के लिए कोई व्यवस्था करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहे हैं। पार्किंग के अभाव में लोग सड़कों पर ही अपनी गाडि़यां लगाकर चले जा रहे हैं, जिससे चंद ही मिनटों में जाम के हालात पैदा हो जा रहे हैं। यह हालत सिर्फ एक जगह की नहीं है, बल्कि ऐसे दर्जनों स्पॉट्स हैं, जहां सड़कों पर लोगों ने स्टैंड बना दिया है। ऐसे में वहां से गुजरने वालों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। वहीं शहर में जो पार्किंग मौजूद भी हैं, वहां इतना ज्यादा रेट चार्ज किया जा रहा है कि लोग वहां अपनी गाड़ी खड़ी करने से कतरा रहे हैं और सड़कों पर गाडि़यों की भीड़ बढ़ा रहे हैं। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने गुरुवार को कई स्पॉट्स का रियल्टी चेक किया, जिसमें यह हकीकत देखने को भी मिली। स्पॉट - टाउनहॉल टाइम - दोपहर एक बजे यहां पर कई ऐसी दुकानें थी, जिनके सामने गाडि़यों की लंबी कतार लगी हुई थी, इसकी वजह से रास्ता काफी सकरा नजर आया। यहां से राहगीरों का निकल पाना मुश्किल हो रहा था। पार्किंग की व्यवस्था न होने से सड़कों पर गाडि़यां थी, जिसकी वजह से कई बार जाम की स्थिति पैदा हो जा रही है। यह हालत वहां है, जहां ठीक सामने नगर निगम का ऑफिस है। ऐसी कंडीशन में भी जिम्मेदारों की नींद नहीं खुल पा रही है। स्पॉट - घोषकंपनी टाइमिंग - 1.30 बजे इसके बाद रिपोर्टर घोष कंपनी चौराहे से रेती चौकी की तरफ बढ़ा तो देखा कि दुकान व व्यवसायिक कॉप्लेक्स भवनों के आगे मुख्य रास्तों पर बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े किए गए थे। इसकी वजह से एक तरफ सड़क सिकुड़ कर छोटी हो चुकी है तो ट्रैफिक सिस्टम पूरी तरह से अवरूद्ध होने से लोगों को भी परेशानी होती है। वैसे तो सड़कों की चौड़ाई काफी कम है और ऊपर से अतिक्रमण, ऐसे में अक्सर जाम लग जाता है। स्पॉट - बैंक रोड टाइम - 2 बजे बैंक रोड स्थित अग्रसेन चौराहे के पास क्रॉस रोड द माल के सामने मुख्य सड़क पर ही दो पहिया व चार पहिया वाहन खड़े थे। वहीं माल के सामने ही पार्किंग बनी हुई है। कर्मचारी से बात की गई तो उसका कहना है कि पार्किंग में गाडि़यां जमा होती हैं। दो पहिया वाहन का 10 रुपए और चार पहिया वाहन का 25 रुपए लिए जाते हैं। लोग पैसा देकर पार्क करने के बजाए सड़कों पर ही गाडि़या खड़ी कर देते हैं, जो जाम का कारण बन जाती है। स्पॉट - बलदेव प्लाजा टाइमिंग - 2:30 बलदेव प्लाजा में पार्किंग की व्यवस्था है, लेकिन इसके बाद भी मुख्य सड़क के किनारे ही मोटर साइकिल व फोर व्हीलर खड़ी कर दी जाती है। यह जाम का सबसे बड़ा कारण बनती है। ट्रैफिक पुलिस सड़क के किनारे खड़ी गाडि़यों को उठा ले जाते हैं और चलान भी काटते हैं। इसके बावजूद उन पर असर नहीं पड़ रहा है। यहां पार्किंग के एक कर्मचारी ने बताया कि मोटर साइकिल का 15 रुपए और कार का 30 रुपए लिए जाते हैं। इसी का नतीजा है कि कोई भी पार्किंग में गाडि़यों को खड़ा करने से कतराते हैं। कोट मैं आईआईटी की तैयारी कर रहा हूं। आए दिन शहर में आना होता है। अगर समय से अपनी साइकिल से निकलता हूं तो थोड़ा समय लग जाता है। नहीं तो जाम में फंस गया तो कई घंटे लग जाते हैं। यहां ट्रैफिक सिस्टम पूरी तरह से ध्वस्त है। नीतेश वर्मा, स्टूडेंट शहर में पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। किसी भी एरिया में आने से पहले यह सोचना पड़ता है कि गाड़ी कहां पार्क की जाए। दुकानदार अपनी दुकानों के सामने गाड़ी खड़ी नहीं करने देते। मजबूरी में सड़कों पर गाड़ी खड़ी करनी पड़ती है। रबीश, स्टूडेंट सिटी के पार्किंग स्टैंड के रेट इतने महंगे हैं कि दस मिनट के काम के लिए 10 से 20 रुपए पार्किंग शुल्क देना काफी अधिक लगता है। मजबूरी में लोग अपनी गाडि़यों को बाहर खड़ा करते हैं। पार्किंग रेट कम हो तो कोई भी सड़क पर गाड़ी छोड़ना नहीं चाहेगा। फूलचंद, प्रोफेशनल शहर का सुंदरीकरण करने के साथ ही पार्किंग स्थल भी अनिवार्य किया जा रहा है। नगर निगम की ओर से भी पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। प्रेम प्रकाश सिंह, नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive