-निर्धारित रेट से ज्यादा पैसा वसूलने का आरोप, मेला अधिकारी ने दिया जांच का आदेश

-बाहर के नंबर के साथ अलग बर्ताव का लगाया आरोप

PRAYAGRAJ: माघ मेला में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों से पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। पार्किंग स्थल के बाहर लगे निर्धारित रेट से कई गुना ज्यादा पैसा वसूलने का आरोप है। माघ मेला के मुख्य स्नान पर्व मौनी अमावस्या देश के कोने-कोने से श्रद्धालु यहां पहुंचे हुए हैं। कुछ वाहन पिछले कई दिनों से पार्किंग में खडे़ हैं। गुरुवार को परेड में बनी पार्किंग में ड्राइवरों ने जमकर हंगामा किया। आरोप लगाया कि निर्धारित रेट से ज्यादा पैसा वसूला जा रहा है। रसीद में दो सौ रुपए छपा हुआ है। लेकिन उससे कई गुना पैसा वसूला जा रहा है। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शांत कराया। मेला अधिकारी ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।

मनमानी की कही बात

वाहन स्वामियों ने आरोप लगाया कि बोर्ड में लिखे पार्किंग रेट का कोई मतलब नहीं है। पार्किंग स्थल पर मौजूद कर्मचारी गाड़ी पर बाहर का नंबर देख मनमाना वसूली कर रहे हैं। एक तरह से कहां जा सकता है कि प्रशासन की नाक के नीचे वसूली चल रही है। रसीद तो निर्धारित रेट पर दी जा रही हैं। लेकिन उसके बाद कई गुना पैसा वसूला जा रहा है। दर्जनों वाहन चालक इकट्ठा होकर विरोध करने लगे। आक्रोशित वाहन चालक द्वारा हंगामा की सूचना पाकर पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और मामले को शांत कराया। इस दौरान संतकबीर नगर से आये समीर ने बताया कि वह अपनी बस 21 जनवरी को लेकर यहां आया है। पार्किंग शुल्क के नाम पर उससे अवैध वसूली की जा रही है। पर्ची पर कुछ लिखा है और लिया कुछ जा रहा है। वहीं बस्ती जिले के बस चालक संदीप ने बताया कि पार्किंग रेट लगाने का कोई मतलब नहीं है।

Posted By: Inextlive