- शहर में अवैध तरीके से संचालित हो रहे वाहनों पर जमकर चल रहा परिवहन विभाग का डंडा

- तीन दिन में 500 से ज्यादा वाहन चालकों के खिलाफ की गई कार्रवाई

DEHRADUN: शहर की सड़कों पर अवैध तरीके से संचालित हो रहे वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग का अभियान जारी है। अभियान के तीसरे दिन फ्0ब् वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान सबसे ज्यादा भारी वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

इस तरह से हुई कार्रवाई

अवैध तरीके से हो रहे वाहनों का संचालन रोकने के लिए परिवहन विभाग ने बुधवार से विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया था। शुक्रवार को अभियान के तीसरे दिन भी परिवहन विभाग ने अवैध वाहनों ताबड़तोड़ चेकिंग की और इस दौरान फ्0ब् वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इनमें क्क्ख् भारी वाहन, क्0 स्कूल बसें, म्भ् विक्रम, 79 टैक्सी-मैक्सी, क्9 बसें शामिल थीं। इस दौरान ब्भ् वाहन भी सीज किये गए। तीन दिन के अभियान में अब तक भ्क्क् वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग कार्रवाई कर चुका है।

इन वाहनों के खिलाफ हुई कार्रवाई

भारी वाहन-क्क्ख्

स्कूल बसें-क्0

विक्रम,ऑटो-म्भ्

टैक्सी व मैक्सी-79

बसें -क्0

सीज वाहन-ब्भ्

बिना परमिट-ख्म्

परमिट शर्त के विरुद्ध-क्8

बिना फिटनेस-भ्9

नोट-अब तक चलाये गये अभियान में भ्क्क् वाहनों पर कार्रवाई की गई है।

----------------

तीन दिन से ये अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान कई वाहनों की चेकिंग की गई। तीन दिन से भ्00 से भी ज्यादा वाहनों के खिलाफ विभाग ने कार्रवाई की है। अभियान फिलहार जारी रहेगा।

- अरविन्द पांडे, एआरटीओ (प्रवर्तन)।

Posted By: Inextlive