मुंबई रूट पर हावी हैं अवैध वेंडर, पैसेंजर्स और अवैध वेंडरों में हुआ था विवाद allahabad@inext.co.in ALLAHABAD: इलाहाबाद-मुंबई रूट पर अवैध वेंडरों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही है। जब कोई पैसेंजर ओवर रेटिंग का विरोध करता है तो उस पर हमला किया जाता है। सोमवार को भी गोदान एक्सप्रेस में सवार पैसेंजर्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। पैसेंजर्स ने मनमाना रेट का विरोध किया तो वेंडरों ने ट्रेन पर पत्थर फेंका। हालांकि इसमें कोई पैसेंजर घायल नहीं हुआ। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर जा रही गोदान एक्सप्रेस मानिकपुर से नैनी के लिए रवाना हुई तो ट्रेन के जनरल कोच में अवैध वेंडर सवार हो गए। ये मनमाना रेट पर सामान बेचने लगे। ट्रेन में सवार यात्रियों ने विरोध किया तो उनसे भिड़ गए। ट्रेन नैनी स्टेशन होते हुए साउथ मलाका के पास पहुंची तो अवैध वेंडरों ने ट्रेन से उतरने के बाद कोच पर पत्थर फेंके। इलाहाबाद जंक्शन पर पैसेंजर्स ने जीआरपी जवानों से इसकी शिकायत की, लेकिन कम्प्लेन दर्ज नहीं हुई। गोदान एक्सप्रेस में अवैध वेंडरों द्वारा पत्थर फेंके जाने की कोई शिकायत नहीं मिली है। अवैध वेंडरों के खिलाफ अक्सर कार्रवाई की जाती है। अगर कोई शिकायत करेगा तो कार्रवाई होगी। अशोक कुमार दुबे थाना प्रभारी, जीआरपी

Posted By: Inextlive