-एमजीएम थाना क्षेत्र के भिलाई पहाड़ी के पास चल रही थी फैट्री

JAMSHEDPUR: आबकारी विभाग को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एमजीएम थाना क्षेत्र के एनएच-फ्फ् स्थित भिलाई पहाड़ी और बड़ाबाकी के बीचोबीच सड़क किनारे एक मकान में अवैध रूप से चल रहे विदेशी व देशी शराब की फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है। विभाग ने अवैध शराब बनाने वाली इस फैक्ट्री से करीब क्0 लाख रुपए की अवैध विदेशी शराब, शराब बनाने की स्प्रीट, मशीन, बोतल, कार्क, स्टीकर, होलोग्राम, देशी शराब का पैकेट पाउच आदि के सामानों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। फैक्ट्री का मास्टरमाइंड सोनारी स्थित धोबी लाइन निवासी बबलू गुप्ता फरार है। विभाग बबलू की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रहा है।

ऐसे हुआ खुलासा

उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त उत्पाद अरविंद कुजूर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की सुबह करीब क्0 बजे उनके नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी की गई। इस दौरान फैक्ट्री से चार लोगों को अवैध विदेशी शराब की पैकिंग करते हुए धर-दबोचा गया। फैक्ट्री को सील कर दिया है। मौके से सोनारी स्थित पंचवटी नगर निवासी शनि रजक, आदित्यपुर-टू स्थित कुलुपटांगा निवासी सुभाष दास, आदित्यपुर टू निवासी भोलू सिंह, महेश कुमार दास को उत्पाद विभाग कर लिया है। गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।

यह है छापेमारी टीम

छापेमारी टीम में निरीक्षक उत्पाद श्रितिज विजय मिंज, राणा मोती सिंह, मुक्ति प्रकाश, उमेश झा, त्रिपुरारी सिंह, नव नियुक्त निरीक्षक उत्पाद प्रेम प्रकाश उरांव, अवर निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता, अभिषेक आनंद, शनि तिवारी, प्रकाश मिश्रा, सहायक अवर निरीक्षक उत्पाद रवि रंजन, मिथिलेश कुमार शामिल थे।

ये सामान हुए बरामद

एक मारुति ओमनी (बीआर क्म् एम फ्9क्0), कच्चा स्प्रीट भ्00 लीटर, एक सीनटेक्स ख्00 लीटर अवैध विदेशी शराब, ख्0 लीटर का क्ख् जार अवैध विदेशी शराब, भ् पेटी अवैध विदेशी शराब, कार्क भ् हजार, लेबल टेग भ् हजार, होलोग्राम, कार्टून ख्00 पीस, सचेटिंग मशीन, फ्भ् लीटर के ब्भ् गैलन, खाली विदेशी शराब की बोतल, रेपर पैकेट ख्0 हजार पीस, चार हजार स्टीकर, एक टेबल फैन, दो टेबल, एक सोफा।

Posted By: Inextlive