ई वॉलेट से शातिरों ने रकम पार कीआगरा। थाना छत्ता क्षेत्र में साइबर शातिरों ने बैंक अधिकारी बनकर महिला का अकाउंट खाली कर दिया। शातिरों ने एटीएम कार्ड की डिटेल लेकर खाते से रकम पार कर दी। पीडि़ता ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है।

बैंक अधिकारी बन कर किया कॉल
छत्ता के सिंगी गली निवासी महिला का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता है। गुरुवार दोपहर उनके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को स्टेट बैंक का अधिकारी बताया। उन्हें कार्ड ब्लॉक होने की बात बोली। बातों के जाल में फंसाकर उन्होंने उनसे एटीएम कार्ड का सीवीवी और ओटीपी पूछ लिया। ओटीपी बताते ही शातिर ने अकाउंट से दो बार में 19998 रुपये पार कर लिए। मामले में जब बैंक में संपर्क किया तो पता चला कि शातिरों ने ई वॉलेट में रकम ट्रांसफर की है। पीडि़ता ने मामले में थाना छत्ता में शिकायत की। साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।

Posted By: Inextlive