- आईएमए हेडक्वार्टर का फैसला, मेडिकल कॉलेज बवाल से लिया सबक

KANPUR: दो साल पहले मेडिकल कॉलेज में हुए बवाल उसके बाद डॉक्टर्स की हड़ताल में जिस तरह से सोशल मीडिया का प्रयोग हुआ। आईएमए हेडक्वार्टर उससे प्रभावित हुआ है और सबक लेते हुए एक नया मोबाइल एप लॉच करने की तैयारी में है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े डॉक्टर्स इस एप के जरिए अपनी समस्या, सुझाव या अस्पताल में हंगामा होने की स्थिति में फौरन इस एप के जरिए मदद मांग सकते हैं। इसके अलावा अब कई मामलों में डॉक्टर्स के मुकदमों में भी आईएमए पैरवी करेगा। आईएमए यूपी की उपाध्यक्ष डॉ। आरती लालचंदानी ने बताया कि आगरा में हुए आईएमए हेड क्वार्टर के सम्मेलन में इस पर फैसला हुआ है। साथ ही एक क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी का भी गठन हो रहा है। जोकि डॉक्टर्स से रिलेटेड मामलों स्टेट से लेकर नेशनल लेवल तक उठाएगा।

Posted By: Inextlive