4 से 11 जून तक अलग-अलग समय में रहेगा रूट डाइवर्ट

-पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी भी तय की गई

DEHRADUN: क्क् जून को होने वाली आईएमए पासिंग आउट परेड और उससे पहले रिहर्सल के लिए ब् जून से दून सिटी के रूट डाइवर्ट रहेंगे। हालांकि सिर्फ उसी समय रूट डाइवर्ट रहेगा जब पीओपी का प्रोग्राम चलेगा। साथ ही पीओपी के लिए पुलिस अधिकारियों और सिपाहियों की ड्यूटी भी लगा दी गई है। ड्यूटी में एक-एक एएसपी, सीओ, एलआईयू निरीक्षक के साथ, फ् निरीक्षक, एक यातायात निरीक्षक, म् टीएसआई, भ् थानाध्यक्ष, ख्7 उप निरीक्षक, ब् उपनिरीक्षक विशेष, म् हेड कॉन्स्टेबल, 7क् सिपाही, क्म् ट्रैफिक पुलिस के सिपाही और क्0 मुख्य सिपाही शामिल है।

एसएसपी ने दिए सत्यापन के निर्देश

पीओपी परेड को देखते हुए एसएसपी डा। सदानंद दाते ने निरीक्षक एलआईयू और प्रभारी निरीक्षक कैंट व थानाध्यक्ष प्रेमनगर को आईएमए के समीप चारों ओर स्थित गांव, मोहल्ला व बस्तियों में निवास करने वाले लोगों की सूची तैयार कर तत्काल उनके निरंतर सत्यापन करें। ताकि अवांछनीय तत्व क्षेत्र में शरण न ले पाए। साथ ही क्षेत्र में सघन चेकिंग के साथ सादे कपड़ों में अभिसूचना कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए।

रूट डाइवर्ट का समय

-ब् और 7 जून को सुबह भ् बजे से क्क् बजे तक

-9 जून को सुबह भ् बजे से क्क् बजे तक और फिर शाम म् बजे से 9 बजे तक

-क्0 जून को शाम म् बजे से 9 बजे तक

-क्क् जून को सुबह भ् बजे से क्ख् बजे तक

इस प्रकार रहेगा रूट डाइवर्ट

- आईएमए पीओपी से पूर्व रिहर्सल कार्यक्रम के दौरान शिमला बाईपास रोड, प्रेमनगर, रागड़वाल की ओर से ट्रैफिक डाइवर्ट होगा।

-आईएसबीटी से जीएमएस रोड-चकराता रोड होकर विकासनगर तथा पांवटा साहिब होकर जाने वाले सभी भारी वाहनों को शिमला बाईपास रोड से वाया नया गांव, धर्मावाला के लिए डाइवर्ट किया जायेगा

-प्रेमनगर की ओर से आने वाले वाहनों को टी-एस्टेट से वाया रांगड़वाला देहरादून नगर क्षेत्र के लिए डाइवर्ट किया जायेगा

-भारी वाहनों को प्रेमनगर की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा

-हल्के वाहन ही टी-एस्टेट होकर प्रेमनगर की तरफ जा सकेंगे

-हबर्टपुर से वाया धर्मावाला-शिमला बाईपास की ओर डाइवर्ट किया जायेगा

Posted By: Inextlive