DEHRADUN: देश की आन बान और शान के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करने के जज्बे के साथ देश सेवा को समर्पित सैकड़ों कैडेट्स का आईएमए से अंतिम पग पार करने का वक्त करीब आ गया है। इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड के बाद अंतिम पग पार ऑफिसर बनने की राह पर पहला कदम क्0 दिसंबर को रखा जाएगा। आईएमए ने पीओपी का कैलेंडर जारी करते हुए यह जानकारी दी। आईएमए के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर मेजर दिनेश शर्मा ने बताया कि पीओपी से पहले कई अन्य गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। आर्मी कैडेट कोर की ग्रेजुएशन सेरेमनी से इसका आगाज होगा। सेरेमनी ख् दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इसके बाद सात दिसंबर को कमांडेंट प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन, आठ दिसंबर को कमांडेंट परेड और इसके बाद शनिवार दस दिसंबर को पासिंग आउट और पिपिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि पीओपी को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। जल्द ही रिव्यूइंग ऑफिसर से जुड़ी जानकारी भी जारी कर दी जाएगी।

Posted By: Inextlive