Weather Update : देश की राजधानी दिल्ली में बारिश की वजह से माैसम काफी सुहावना है। बारिश के बाद एमडी ने दिल्ली के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया। वहीं मानसून की बात करें तो 4 जून से मानसून आने की उम्मीद है।


नई दिल्ली (आईएएनएस /एएनआई)। Weather Update : भारत मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (आईएमडी) ने बुधवार को दिल्ली व उसके आसपास के इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे तक राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और रुक-रुक कर हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। बुधवार को न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं दिल्ली में 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक हवा चल सकती है। माैसम में आयी नर्मी से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत महसूस हो रही है। आईएमडी ने कहा कि एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस आने वाले दिनों में दिल्ली सहित उत्तरी मैदानी इलाकों में आने की संभावना है। इसकी वजह से इन इलाकों में साथ तूफान और बारिश होगी।

Posted By: Shweta Mishra