आईएमडी ने शनिवार को उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश का अनुमान जताया है। वहीं पंजाब हरियाणा पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली में धूल भरी आंधी और गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं।


नई दिल्ली (एएनआई)। देश में महाराष्टर् समेत कुछ राज्यों में भारी बारिश हो रही है। इसके चलते कई राज्यों में अलर्ट भी जारी किया गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को अगले कुछ घंटो के दौरान उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज व बारिश का ऐलान किया है। आईएमडी ने एक ट्वीट में कहा, कासगंज, बिजनौर, रुड़की, हस्तिनापुर, चांदपुर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, किठौर, घरमुक्तेश्वर, संभल, चंदौसी और आसपास के इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा, आईएमडी ने उत्तराखंड के पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और चंपावत जिलों में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने भविष्यवाणी की है कि मानसून 15 से 20 जून के बीच उत्तराखंड पहुंच सकता है। इन राज्यों में भी हो सकती है बारिश
वहीं वेदर एजेंसी स्काईमेट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, विदर्भ के कुछ हिस्सों और कोंकण और गोवा में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड, तटीय कर्नाटक, तेलंगाना, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और असम के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश की आशंका है। मध्य प्रदेश, मध्य प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, तटीय कर्नाटक, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, दक्षिण गुजरात, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा तमिलनाडु, रायलसीमा और आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली में धूल भरी आंधी और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं।

Posted By: Shweta Mishra