Weather Update Today : आईएमडी के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते उत्तर पश्चिम भारत में शीत लहर से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि इसके साथ ही अगले 48 घंटों में पहाड़ी इलाकों पर बारिश-बर्फबारी व मैदानी इलाकों में बादल व गरज के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है ।


नई दिल्ली (एएनआई)। Weather Update Today : उत्तर भारत में अगले 48 घंटों में ठंड व शीत लहर से कुछ राहत मिलने के आसार हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार बताया कि एक फ्रेश वेस्टर्न डिस्टरबेंस 20 जनवरी की रात से 26 जनवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा। इसके चलते उत्तर पश्चिम भारत में शीत लहर के 20 जनवरी से समाप्त होने की संभावना है। वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 20 जनवरी और 21 जनवरी को हल्की या मध्यम बारिश या बर्फबारी की उम्मीद है। वहीं दिल्ली समेत निचले व मैदानी इलाकों में बादल छाए रहने व हल्की बारिश के आसार हैं।

गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना
23 जनवरी से 25 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में और दिल्ली में 23 जनवरी से 25 जनवरी के बीच हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। 20 जनवरी को उत्तर पश्चिम भारत में तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। इसके बाद करीब तीन दिनों तक कोई बदलाव नहीं होगा। मध्य प्रदेश में 19 जनवरी के बाद तापमान में 3-5 डिग्री व महाराष्ट्र में तापमान 22 जनवरी तक 2-4 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है। पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, ओडिशा, असम, मेघालय और त्रिपुरा में 21 जनवरी तक घना कोहरा छाने की संभावना है।

Posted By: Shweta Mishra