पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में कहर बरपाने वाला चक्रवाती तूफान बुलबुल अब कमजोर पड़ने लगा है। यह अगले छह घंटों के दौरान तेजी से कमजोर हो जाएगा। तूफान से पश्चिम बंगाल में 8 लोगों की मौत हुई और 4 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।


नई दिल्ली (एएनआई)। देश के पूर्वी तटों से टकराने के बाद पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में तबाही मचाने वाला चक्रवाती तूफान बुलबुल अब कमजोर पड़ रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार सोमवार को तड़के 05:30 बजे दक्षिण-पूर्व बांग्लादेश और उससे सटे दक्षिण त्रिपुरा में कुछ कमजोर पड़ गया है। यह अगले छह घंटों के दौरान और ज्यादा कमजोर हो जाएगा। चक्रवात बुलबुल रविवार शाम 5:30 बजे तटीय बांग्लादेश और उसके पड़ोस में सुंदरबन नेशनल पार्क से लगभग 170 किलोमीटर पूर्व-उत्तर-पूर्व में केंद्रित था। तूफान की वजह से 4.65 लाख लोग प्रभावित हुए


चक्रवात बुलबुल की वजह से पश्चिम बंगाल में काफी नुकसान हुआ है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक  'बुलबुल' की वजह से पश्चिम बंगाल में 8 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है। अधिकारियों ने रविवार को कहा कि इस तूफान की वजह से 4.65 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और और 60,000 घरों को नुकसान पहुंचा है। तूफान की वजह से सैकड़ों पेड़ उखड़ गए और कई हिस्सों में बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुई। शनिवार को पश्चिम बंगाल में तबाही मचाने के बाद रविवार को तूफान बुलबुल तूफान बांग्लादेश पहुंचा था। प्रभावित इलाकों में राहत व बचाव टीमें सक्रिय

इसके अलावा ओडिशा भी तूफान की चपेट में रहा। पश्चिम बंगाल में तूफान प्रभावित इलाकों में राहत व बचाव टीमें सक्रिय हैं। शासन से प्रशासन तक हालातों पर काबू पाने के लिए अलर्ट है। मछुआरों को भी समुद्र की ओर जाने से रोका गया है। कोलकाता में कुछ उड़ानों का संचालन स्थगित कर दिया गया। पश्चिम बंगाल में बिगड़े हालातों को देखते हुए कल रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से चक्रवात बुलबुल के संबंध में बातचीत की थी। उन्हें केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया था।

Posted By: Shweta Mishra