तेलंगाना-आंध्र प्रदेश में हीटवेव चलने की संभावना, 45 डिग्री पहुंच सकता है पारा : IMD
Updated Date: Thu, 21 May 2020 02:35 PM (IST)तेलंगाना आंध्र प्रदेश में हीट वेव चलने की आशंका है। आईएमडी के वैज्ञानिकों के मुताबिक आज और कल 22 मई को 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
हैदराबाद (तेलंगाना) (एएनआई)। तूफानी चक्रवात अम्फान के कहर से ओडिशा और पश्चिम बंगाल के ज्यादा प्रभावित होने की आशंका है। इससे निपटने के लिए यहां पर प्रशासन अलर्ट है। वहीं भारतीय माैसम विज्ञान विभाग (IMD) के वैज्ञानिक नागा रत्न ने कहा कि तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में हीटवेव की स्थिति का अनुभव होने की संभावना है, क्योंकि यहां तापमान में बढ़ाेत्तरी की संभावना है। यहां पर 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच तापमान रह सकता है। वहीं कुछ इलाकों में गर्मी व उपस बढ़ सकती है। हालांकि वहीं अगले दो से तीन दिनों तक तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में चक्रवाती तूफान (अम्फान) के प्रभाव के कारण मौसम शुष्क होगा।
24 मई के बाद तापमान के और बढ़ने की संभावनाआईएमडी वैज्ञानिक के मुताबिक इन दोनों राज्यों के कई हिस्सों में तापमान आज और कल (22 मई) को 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। इतना ही नहीं 24 मई के बाद तापमान के और बढ़ने की संभावना है।अपने हाल के अपडेट में आईएमडी ने कहा कि बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल तट पर गंभीर चक्रवाती तूफान अम्फान पिछले छह घंटों के दौरान 30 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ गया।आईएमडी ने कहा उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और अगले तीन घंटों के दौरान गहरे अवसाद में और इसके और ज्यादा कमजोर होने की संभावना है।