मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक कोंकण गोवा व गुजरात में कई जगहों पर तेज बारिश व छिटपुट जगहों पर बेहद तेज बारिश हो सकती है। वहीं झारखंड में आंधी तूफान की संभावना है।


कानपुर। देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई राज्यों में बाढ़ के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को भी कई राज्यों में तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व राजस्थान में जमकर बरसेंगे बादलमौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक कोंकण, गोवा व गुजरात, में कई जगहों पर तेज बारिश व छिटपुट जगहों पर बेहद तेज बारिश हो सकती है। वहीं मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ व पूर्वी राजस्थान में जहां तेज से लेकर बेहद तेज बारिश हो सकती है वहीं कुछ जगहों पर अत्यधिक बारिश की संभावना है। पश्चिमी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में तेज अथवा बेहद तेज बारिश हो सकती है।झारखंड में आंधी तूफान की आशंका  


तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश व यनम, तेलंगाना, मराठवाड़ा, सौराष्ट्र व कच्छ, विदर्भ, ओडिशा, झारखंड व पश्चिम बंगाल में अलग-अलग जगहों पर तेज बारिश की संभावना बन रही है। झारखंड में कुछ जगहों पर आंधी तूफान आ सकता व गरज चमक के साथ बिजली गिर सकती है।मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह

अरब सागर के पश्चिम मध्य व निकटवर्ती दक्षिण पश्चिम, उत्तरी अरब सागर व बंगाल की खाड़ी के पश्चिम मध्य में तेज हवाएं चलेंगी जिनकी गति 40-50 किमी प्रति घंटा हो सकती है। गुजरात-महाराष्ट्र के समीप समुद्र अशांत रहेगा ऐसे में मौसम विभाग की ओर से मछुआरों को उसमें न जाने की सलाह दी गई है।

Posted By: Mukul Kumar