मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में लो प्रेशर बन रहा है इसके चलते इन राज्यों के जगहों पर भारी बारिश होगी। आइये जानें कहां कैसा रहेगा मौसम का हाल...


कानपुर। देश में आज मध्य भारत व उत्तर भारत में कई इलाके भारी बारिश से सराबोर रहेंगे। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में लो प्रेशर बन रहा है, इसके चलते इन राज्यों के कुछ जगहों पर भारी बारिश होगी।  भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, गुजरात, महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा के कुछ इलाके शनिवार को भारी बारिश के चपेट में रहेंगे। अरब सागर में चलेंगी तेज हवाएंवहीं, उन्होंने यह भी बताया है कि झारखंड के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, अरब सागर, बंगाल की खाड़ी, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं। ऐसे में इन इलाकों में मछुआरों को प्रवेश न करने की सलाह दी जाती है।


किसी भी राज्य के लिए नहीं जारी किया रेड अलर्ट

वहीं, यूपी से सटे बिहार के कुछ इलाकों में भी आज भारी बारिश हो सकती है। इससे पहले मौसम विभाग ने बताया था कि अगले पांच दिन तक गोवा में बारिश व तेज हवाएं चलेंगी। आज कई राज्यों में झमाझम बारिश के आसार हैं। हालांकि, किसी भी राज्य के लिए मौसम ने चेतावनी नहीं जारी की है।

Posted By: Mukul Kumar