दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक महिला से अभद्र प्रश्न् करने के आरोप से घिरे एक इमिग्रेशन अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है.


पता चला है कि इस महीने की 18 तारीख को बंगलुरु से हॉन्गकॉन्ग जाने के लिए दिल्ली पहुंची एक महिला यात्री से दिल्ली के इंदरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक इमिग्रेशन अधिकारी ने महिला का पासपोर्ट चेक करने के दौरान उससे कुछ बेहद आपत्तिजनक सवाल पूछे थे. महिला ने आरोप लगाया है कि इस अधिकारी ने कई निजी और अश्लील सवाल पूछे. महिला का ये भी कहना है कि अधिकारी ने एयरपोर्ट पर उसका पीछा किया.
जब ये पूरा मामला गृह मंत्रालय की जानकारी में आया तो उसने आरोपी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए उसको सस्पेंड कर दिया है. इस के साथ ही मामले के जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं. इस मामले में  महिला के ससुर ने इमिग्रेशन विभाग के कमिश्नर को ऑनलाइन कंप्लेलन भी भेजी है और कहा है कि उनकी बहू अकेली सफर कर रही थी और जब उन्हें ये बातें बताई तो वे शॉक्ड रह गए. हालाकि उनकी बहु ने मौखिक शिकायत दर्ज करा दी थी, फिर भी वे ये कंप्लेन ऑफीशियली भेज रहे हैं.  


जैसे ही यह शिकायत फॉरनर्स रिजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर के पास पहुंची उन्होंने तुरंत ही महिला के परिवार को रिटन कंप्लेन फाइल करने को कहा. हालाकि आरोपी अधिकारी से इस मामले में पूछताछ हुई तो उसने ऐसी किसी भी घटना को मानने से इनकार कर दिया. जिस पर महिला के ससुर ने कहा कि वो ऑफीसर झूठ बोल रहा है तभी पूछताछ के दौरान वो हकलाने लगा था. उन्होंने कहा कि मामले में एक्शन के लिए वो छह दिन तक वेट करेंगे वरना फिर कोई और स्ट्रांग स्टेप लेने के बारे में सोचेंगे.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth