पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान का आज 66वां जन्मदिन है। क्रिकेट जगत में अपनी धाक जमाने वाले इमरान अब पाकिस्तान के नए 'सुल्तान' हैं। वैसे आपको बताते चलें इमरान के अलावा एक और क्रिकेटर हैं जो अपने देश के राष्ट्राध्यक्ष बने। आइए जानते हैं....


कानपुर। 5 अक्टूबर 1952 को जन्में पूर्व क्रिकेटर इमरान खान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार रहे हैं। इमरान की कप्तानी में ही पाकिस्तान ने 1992 वर्ल्ड कप जीता था। न सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी में भी इमरान कमाल का प्रदर्शन करते थे। टेस्ट क्रिकेट में 362 और वनडे में 182 विकेट लेने वाले इमरान खान ने आखिरी इंटरनेशनल मैच मार्च 1992 में खेला था। इसके बाद वह क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह राजनीति के मैदान में आ गए। यहां उन्होंने सालों संघर्ष पीएम पद का सफर तया किया और आज वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए। आपको यह बात भले ही थोड़ी हैरान लगे मगर इमरान किसी देश के पीएम बनने वाले पहले क्रिकेटर नहीं है। उनसे पहले ब्रिटेन के सर एलेक डगलस पहले क्रिकेटर और फिर यूके के प्रधानमंत्री बने थे।ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री भी थे क्रिकेटर


2 जुलाई, 1903 को लंदन में जन्में एलेक डगलस ने न सिर्फ बल्लेबाज बल्कि तेज गेंदबाजी भी किया करते थे। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, डगलस ने तकरीबन तीन साल तक क्रिकेट खेला हालांकि वह कभी इंटरनेशनल मैच में नजर नहीं आए लेकिन अपने छोटे से क्रिकेटिंग करियर में 10 फर्स्ट क्लॉस मैच जरूर खेले। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 147 रन निकले। हालांकि वह कभी शतक या अर्धशतक नहीं लगा पाए। उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 37 रन था। गेंदबाजी की बात करें तो एलेक ने दस मैचों में 12 विकेट अपने नाम किए। 6 टीमों की तरफ से खेला मैचसर एलेक डगलस का क्रिकेटिंग करियर भले ही ज्यादा लंबा नहीं चला, मगर तीन साल के छोटे करियर में उन्होंने बड़े-बड़े कारनामे कर दिए। डगलस ने कुल 6 टीमों के साथ मैच खेला था, जिसमें मिडिलसेक्स, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, एचडीजी लेवंसन गोवर्स इलवेन, एमसीसी, फ्री फोरेस्टर्स और हेरलीक्यूंस टीमें शामिल हैं। वह एक साल जिस टीम की तरफ से खेलते थे तो, अगले साल उसी के खिलाफ। एक साल रहे यूके के प्रधानमंत्री

क्रिकेट छोड़ने के तुरंत बाद एलेक डगलस ने राजनीति में कदम रखा दिया था। चार साल बाद 1931 में वह पहली बार सांसद बने। इसके बाद साल दर साल वह सफलता की सीढ़ी चढ़ते गए। सन 1963 में वो दिन भी आया जब एलेक को यूनाइटेड किंगडम का प्रधानमंत्री बनने का मौका मिला। वह 1963 से 1964 तक एक साल यूके के पीएम रहे। आपको बता दें एलेक प्रधानमंत्री बनने वाले पहले क्रिकेटर भले हों मगर इंटरनेशनल क्रिकेट खेलकर पीएम की कुर्सी पाने वाले इमरान पहले खिलाड़ी होंगे। हालांकि डगलस की तुलना में इमरान खान को जल्दी पीएम की कुर्सी मिल जाएगी। एलेक को जहां क्रिकेट छोड़ने के 33 साल बाद पीएम पद मिला वहीं इमरान 26 साल में ही यहां पहुंचे।खूबसूरती में इमरान खान को सिर्फ यह भारतीय खिलाड़ी दे सकता था टक्करइमरान खान के खिलाफ ही सचिन ने खेला था अपना पहला मैच

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari