पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स PETA इंडिया ने बॉलिवुड एक्टर इमरान खान को फिल्म के सेट पर एक ट्रेनर को डॉग को मारने से रोकने पर अवॉर्ड दिया है.


पता चला है कि इमरान जब फिल्म 'गोरी तेरे प्यार में' की शूटिंग कर रहे थे तो उन्होंने एक ट्रेनर को एक डॉग को मारते देखा. वह तुरंत ट्रेनर के पास गए और उसे ऐसा करने से रोकने के लिए पुश किया. इस जेस्चर के लिए इमरान को ऑनर करते हुए पेटा इंडिया के मीडिया एंड सेलीब्रिटी प्रोजेक्ट्स मैनेजर सचिन बांगेरा ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि अगर इमरान ने तुरंत स्टेप ना लिया होता तो इस डॉग को और टॉर्चर होना पड़ता. 
पेटा ने इमरान को 'हीरो टू ए एनिमल्स अवार्ड' भिजवाया है. इसके साथ ही उन्हें डॉग शेप वाली टेस्टी वेजिटेरियन चॉकलेट्स से भरी एक बास्केट भी भेजी गई है.  इमरान इससे पहले पेटा के एड में लोगों से होमलेस एनिमल्स को अडॉप्ट  करने की रिक्वेस्ट कर चुके हैं. पेटा का 'हीरो टू एनिमल्स अवार्ड' इससे पहले जरीन खान, साइरस ब्रोचा और रानी मुखर्जी को भी मिल चुका हैं. इमरान की फिल्म 'गोरी तेरे प्यार में' इस फ्राइडे रिलीज हुई है.

Posted By: Kushal Mishra