इमरान खान की सारकार ने पीएम हाउस की आठ भैंसों को नीलाम करने का फैसला किया है। 17 सितंबर को पीएम हाउस की लक्जरी गाडि़यों और चार हेलीकॉप्टरों की भी लगेगी बोली।

इस्लामाबाद (पीटीआई)। पाकिस्तान में इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार इन दिनों सरकारी खर्चों को कम करने पर जुट गई है। सरकार ने अब पीएम हाउस की आठ भैंसों की नीलामी करने का फैसला किया है। बता दें कि जिन भैसों को बेचने की बात चल रही है, उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपने कार्यकाल के दौरान पीएम हाउस में लेकर आए थे। इमरान सरकार ने इन भैसों के साथ पीएम हाउस के चार हेलीकॉप्टर को भी बेचने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि हाल ही में सरकार ने प्रधानमंत्री आवास की बूलेटप्रूफ कारों समेत 80 से ज्यादा लक्जरी गाडि़यों की नीलामी करने का ऐलान किया था।
17 सितंबर को होगी नीलामी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभ चीजों की पाक्स्तान में नीलामी 17 सितंबर को होगी। बता दें कि पाकिस्तान में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से इमरान सरकारी खर्च में कटौती में जुटे हुए हैं। यहां तक कि उन्होंने सरकार खर्चों में कटौती करने के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और चीफ जस्टिस समेत बड़े अधिकारियों और नेताओं की फ‌र्स्ट क्लास हवाई यात्रा पर भी रोक लगा दी है। प्रधानमंत्री के राजनीतिक मामलों के विशेष सहायक नईम-उल-हक ने मंगलवार को कहा, 'सरकार पीएम हाउस की लक्जरी कारों और अनावश्यक चार हेलीकॉप्टरों की नीलामी करेगी। इसके बाद पीएम हाउस में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा लाई गई आठ भैंसों की नीलामी कराई जाएगी। इसके लिए खरीदार तैयार हो जाएं।'
भ्रष्टाचार मामले के चलते देना पड़ा इस्तीफा
तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे नवाज शरीफ को पिछले साल जुलाई में पनामा पेपर मामले में इस्तीफा देना पड़ा था। वह इस समय भ्रष्टाचार मामले में दस साल की सजा काट रहे हैं। मंगलवार को उनकी पत्नी कुलसुम नवाज का लंबी बीमारी के बाद लंदन में निधन हो गया है। इस दुख को ध्यान में रखते हुए सरकार ने फिलहाल नवाज शरीफ के साथ उनकी बेटी मरियम और दामाद कैप्टन (सेवानिवृत्त) मोहम्मद सफदर को 12 घंटे के पैरोल पर जेल से रिहा कर दिया गया है।

लंबी बीमारी के बाद पूर्व पाक पीएम नवाज शरीफ की पत्नी का निधन

इमरान खान ने केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए की दुआ, मदद को बढ़ाया हाथ

भारतीय गाना गुनगुनाने के लिए पाकिस्तानी एयरपोर्ट पर महिला कर्मचारी को मिला दंड

Posted By: Mukul Kumar