साउथ अफ्रीका के बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में से एक इमरान ताहिर आज भी कहते हैं कि उन्हें पाकिस्तान के लिए न खेल पाने की निराश आज भी होती है।

लाहौर (पीटीआई)। साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के मुख्य गेंदबाज बन चुके इमरान ताहिर का जन्म पाकिस्तान के लाहौर में हुआ। पाक मूल के होने के बावजूद ताहिर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए नहीं खेल पाए। इस बात की निराशा आज भी उनके मन में है। ताहिर ने क्रिकेट की एबीसीडी सीखना पाकिस्तान में ही शुरु कर दिया था। उनको लगा कि वह पाक टीम में जगह बनाएंगे। जब उन्हें मौका नहीं मिला तो वह साउथ अफ्रीका चले गए और यहां अपने दम पर प्रोटीज टीम में जगह बनाई। आज ताहिर सिर्फ साउथ अफ्रीकी टीम ही नहीं दुनिया भर की लीग में खेलते हैं।

पाकिस्तान ए के लिए खेल चुके ताहिर
ताहिर ने जियो सुपर को बताया, "मैं लाहौर में क्रिकेट खेलता था और जहां मैं हूं वहां यह एक प्रमुख भूमिका निभाता था। मैंने अपना अधिकांश क्रिकेट पाकिस्तान में खेला, लेकिन यहां मुझे मौका नहीं मिला, जिसके लिए मैं निराश हूं।" अफ्रीका जाने से पहले 41 वर्षीय ताहिर पाकिस्तान अंडर -19 और पाकिस्तान 'ए' टीमों के लिए खेले थे। उन्होंने अपनी पत्नी, सुमैया दिलदार को दक्षिण अफ्रीका जाने के लिए श्रेय दिया।

अफ्रीकी टीम के मुख्य स्पिनर
स्पिनर ताहिर बताते हैं, 'पाकिस्तान छोड़ना मुश्किल था लेकिन भगवान ने मुझे आशीर्वाद दिया और दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलने का सबसे ज्यादा श्रेय मेरी पत्नी को जाता है।" ताहिर अब तक दक्षिण अफ्रीका के लिए 20 टेस्ट, 107 वनडे और 38 टी 20 आई में भाग ले चुके हैं और तीनों प्रारूपों में क्रमशः 57, 173 और 63 विकेट झटके हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari