पाकिस्तान में इमरान खान प्रधानमंत्री पद के लिए राष्ट्रपति हाउस में शपथ लेंगे। उसमें शामिल होने के लिए बॉलीवुड एक्टर आमिर खान समेत कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर आमंत्रित किये गए हैं।

इस्लामाबाद (पीटीआई)। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान प्रधानमंत्री पद के लिए सुरक्षा कारणों से डी-चौक या परेड ग्राउंड जैसे खुले जगह की बजाय राष्ट्रपति हाउस में शपथ लेंगे। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि बुधवार को पार्टी के वरिष्ट नेताओं ने एक बैठक की, जिसमें सरकार बनाने के साथ प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ समारोह के स्थान और उनके आवास पर चर्चा की गई। पार्टी के नेता ने मीडिया से बताया कि यह निर्णय लिया गया कि इमरान खान को राष्ट्रपति हाउस में शपथ लेनी चाहिए क्योंकि वो एक सुरक्षित जगह है।
राष्ट्रपति ममून दिलाएंगे शपथ
पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममून हुसैन इमरान खान को शपथ दिलाएंगे। हालांकि पार्टी ने अब तक आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ भी नहीं बताया है कि आखिरकार खान के शपथ ग्रहण समारोह में किसे आमंत्रित किया जाएगा लेकिन स्थानीय मीडिया का कहना है कि इस समारोह में शामिल होने के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव, सुनील गावस्कर और नवजोत सिंह सिद्धू के साथ बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि खान शपथ ग्रहण समारोह में नरेंद्र मोदी और सार्क देशों के प्रमुख समेत कई विदेशी नेताओं को बुला सकते हैं।
11 अगस्त को शपथ ग्रहण समारोह
बता दें कि 65 वर्षीय इमरान खान के नेतृत्व वाली पार्टी पीटीआई 25 जुलाई को हुए चुनाव के बाद पाकिस्तान के नेशनल असेंबली में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है लेकिन अब भी सरकार बनाने के लिए जरूरी बहुमत से दूर है। बावजूद इसके खान ने सोमवार को एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि वे 11 अगस्त को प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ लेंगे। खान, नेशनल असेंबली की 267 सीटों में से 115 सीट पर अपना कब्जा जमा चुके हैं। आम चुनाव में नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एल) 64 सीट जीतकर दूसरे और बिलावल अली भुट्टो की पाकिस्तान पीपल्स पार्टी 43 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर है। इसके अलावा बाकी बचे नेशनल असेंबली की 13 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है।

पीएम मोदी ने पाकिस्तान चुनाव में जीत हासिल करने पर इमरान खान को फोन कर दी बधाई

पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर बतौर पीएम शिरकत करना चाहते हैं इमरान, 11 अगस्त को लेंगे शपथ

Posted By: Mukul Kumar