- हत्या के चौबीस घंटे बाद पोस्टमार्टम होने पर किन्नरों ने किया हंगामा

- पुलिस ने नामजद आरोपियों के घरों पर अभी तक दबिश नहीं डाली

Meerut: किन्नर की हत्या के चौबीस घंटे बाद पोस्टमार्टम होने से किन्नरों ने पोस्टमार्टम हाऊस पर हंगामा किया। उनका आरोप था कि नौ बजे हत्या होने के बाद भी गुरुवार को पोस्टमार्टम नहीं हुआ। पुलिस ने सभी को समझा बुझाकर मामले को शांत किया। इसके बाद किन्नर के परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम से ही शव को कब्जे में लेकर खरखौदा ले गए।

क्या था मामला

लिसाड़ीगेट थाने स्थित मजिद नगर के समर गार्डन अपने आवास से किन्नर इमराना और चंद्रो अपने गुरु सोनाली के पास आजाद नगर गोला कुआं जा रहे थे। प्रह्लाद नगर चौराहे पर बाइक सवार तीन हमलावरों ने दोनों किन्नरों पर गोलिया बरसाईं, जिसमें इमराना की मौत हो गई। उसके गुरु सोनाली की ओर से लालकुर्ती के बकरी मोहल्ले में रहने वाले संजय किन्नर को हत्या में नामजद किया। वहीं तारापुरी के सपा नेता आस मोहम्मद उर्फ लादेन तथा आदिल पर धमकी देने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने अभी तक किसी आरोपी के घर पर दबिश नहीं दी है। वहीं दूसरी ओर गुरुवार को शवों की संख्या अधिक होने के कारण इमराना का पोस्टमार्टम नहीं हो सका था। शुक्रवार को सुबह ही डाक्टरों ने इमराना का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम में देरी का आरोप लगाते हुए किन्नरों ने हंगामा कर दिया। पुलिस ने समझा बुझाकर किन्नरों को शांत किया। इसी बीच खरखौदा से किन्नर इमराना के भाई मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इमराना का शव उसके भाई को सौंप दिया है। इंस्पेक्टर अजय अग्रवाल का कहना है कि संजय किन्नर की गिरफ्तारी के लिए कुछ पुलिसकर्मियों को लगाया है। साथ ही आस मोहम्मद और आदिल के मामले में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। सबूत जुटाने के बाद ही दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Posted By: Inextlive