ALLAHABAD: निकाय चुनाव को संपन्न कराने के लिए साढ़े छह हजार कर्मचारी लगाए जाएंगे। चुनाव ड्यूटी की वजह से कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित न रह जाएं, इसलिए कर्मचारियों को ड्यूटी से पहले डाक मत पत्र से वोट करने का मौका दिया गया है। सोमवार से अंतिम दौर की ट्रेनिंग शुरू हुई। मैरी लूकस इंटर कॉलेज में 1200 कर्मचारियों को मतदान करना था। लेकिन 1200 कर्मचारियों में केवल 36 ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

25 को ही मतदान केंद्र पहुंच जाएगी पोलिंग पार्टी

मैरी लूकस इंटर कॉलेज में सोमवार से अंतिम दौर की ट्रेनिंग शुरू हुई, जो तीन दिन तक चलेगी। प्रशिक्षण के पहले दिन कर्मचारियों को बताया गया कि पोलिंग पार्टियां एक दिन पूर्व ही अपने मतदान स्थल पर पहुंचेंगी। द्वितीय चरण का मतदान 26 नवंबर को होना है। इसलिए 25 नवंबर को ही पोलिंग पार्टियां पोलिंग स्टेशन पहुंच जाएंगी। चैलेंज वोट तथा टेंडर वोट डलवाने की क्या प्रक्रिया होगी इसके अलावा यदि किसी की उम्र कम लग रही है और वह मतदाता हैं तो उससे किस घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर कराने होंगे, यह भी बताया गया। पेपर सील, स्ट्रिप सील, मतदाता सूचियां, नेत्रहीन व अशक्त वोट, आयु संबंधी घोषणा पत्र तथा चैलेंज वोट आदि के लिफाफे भी जमा होंगे।

Posted By: Inextlive