When we asked Chitrangda Singh why 'wet' heroines are such a craze in Bollywood the lady said with a laugh ‘I have no idea.’

भले ही अभी तक चित्रांगदा ने फिल्मों के लिए शॉवर नहीं लिया है लेकिन वह अपने बाथरूम के मामले में काफी तुनकमिजाज हैं. आप भी जानिए...

Bathroom bliss

कई लोगों की तरह, मैं भी अपने बाथरूम को लेकर काफी पार्टिकुलर हूं. मुझे दूसरे लोगों का अपना बाथरूम यूज करना पसंद नहीं है. साथ ही इसे हर वक्त साफ और करीने से सजा हुआ होना चाहिए. मुझे जमीन पर पड़े गीले तौलियों से नफरत है. जब भी मैं किसी होटल में चेक इन करती हूं तो सबसे पहले मैं बाथरूम देखती हूं.

Lifestyle statement


बाथरूम एक बेहद पर्सनल स्पेस है. मुझे ये थॉट पसंद नहीं है कि बाथरूम को घर के बाकी स्पेस की तरह अच्छा दिखने की जरूरत नहीं है. बाथरूम आपके घर का एक्सटेंशन है. ये आपके लिविंग रूम की ही तरह आपकी पर्सनैलिटी को रिफ्लेक्ट करता है. सो, मुझे अपने बाथरूम स्पेस में इन्वेस्ट करना पसंद है.

 

 

In my own world

मुझे ये स्पेस पसंद है. ये वो जगह है जहां मैं आइडियाज सोचती हूं. आपको पता ही होगा कि कुछ सबसे बेहतरीन आइडियाज बाथरूम में ही आते हैं. मैं शीशे के सामने, खुद से बात करते हुए घंटों बिता सकती हूं. कभी-कभी फाइनल डिसीजन बाथरूम में ही होता है. ये वो जगह है जहां मैं अपने    छोटे-मोटे मेकअप एक्सपेरिमेंट्स करती हूं. आपको पता है कि अगर कुछ गड़बड़ हो जाए तो आप फौरन अपना मुंह धो सकते हैं.

Bottles galore


मेरे बाथरूम में जो इकलौती चीज साफ नहीं दिखती, वह है मेरी शेल्फ. इसमें कई बॉटल, जार, ट्यूब वगैरह पड़े रहते हैं. ये कुल मिलाकर 50 से भी   ज्यादा होंगे.

 

 

Time to rejuvenate


एक लम्बे हॉट बाथ जितना रेजुवनेटिंग कुछ भी नहीं हो सकता. हां टाइम का ना होना एक दिक्कत है. अक्सर मुझे एक फटाफट शॉवर से ही काम चलाना पड़ता है. मगर छुट्टी के दिन मैं कम से कम एक घंटे बाथटब में पड़े रहना पसंद करती हूं. ये मुझे पूरी तरह डीस्ट्रेस कर देता है और दर्द कम कर देता है. अगर मैं खुद को पैम्पर करने के मूड में हुई तो मैं कैंडल, अरोमैटिक ऑयल्स, बाथ सॉल्ट वगैरह से पूरा माहौल तैयार करती हूं.

 

Posted By: Garima Shukla