आस्ट्रेलियाई प्रोडक्शन कंपनी एबीसी नेटवर्क ने हाल ही में एक वृत्ताचित्र का प्रसारण किया जिसका नाम द ग्रेट क्रिकेट काउप है। जिसमें इस बात का पर्दाफाश करने का दावा किया गया है कि भारत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कैसे अपना दबदबा बनाया।


पर्दे के पीछे जेंटिलमैन्स गेम को ताकत का खेल बनाया गया इस वृत्तचित्र को मशहूर पत्रकार कैरी ओ ब्रायन ने होस्ट किया और इसकी स्क्रिप्ट क्विंटिन मैकडरमाट ने लिखी है। इसमें दर्शकों को बताने की कोशिश की गयी कि किस तरह भद्रजनों का खेल कहे जाने वाले इस खेल को क्रिकेट के सम्मानित लोगों ने पर्दे के पीछे शातिर चालें चल कर भारत को विश्व क्रिकेट की असाधारण शक्ति बना दिया। विश्व क्रिकेट के दिग्गजों ने लगाया भारत पर दादागीरी का आरोप


इस डाक्युमेंट्री में क्रिकेट की दुनिया के कई दिग्गज लोगों को भी आमंत्रित किया गया और उनसे कहलवाया गया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई का विश्व क्रिकेट पर बहुत अधिक नियंत्रण है और मैच कहां खेले जाने हैं इस बारे में उसकी काफी चलती है। पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर इयान चैपल भी तथाकथित भारतीय दादागीरी के खिलाफ बोलने के लिये कार्यक्रम में आते हैं। इस चर्चा में इन दिनों विवादों में घिरे पूर्व आईपीएल अध्यक्ष ललित मोदी भी भारत की विश्व क्रिकेट में हैसियत और ताकत के खिलाफ चर्चा में शामिल हुए हैं। श्रीनिवासन को बताया जिम्मेदार

इस डाक्युमेंट्री में विशेष रूप से आईसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन को निशाना बनाया गया है। इसमें साफ कहा गया है कि इस सबके सबसे बड़े जिम्मेदार पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष श्रीनिवासन ही हैं और प्रमाण के लिए उन्हें एक टेलीविजन कार्यक्रम में खुद अपनी ताकत का बखान करते हुए दिखाया गया है।  तीन बड़े सांप हैं क्रिकेट में ललित मोदी वृत्तचित्र में दिखाया गया है कि इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया ने भारत की  क्रिकेट जगत में अपनी पैठ बनाने में मदद की। पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने कहा कि क्रिकेट के बिग थ्री का सामना करना जरूरी है। फिल्हा्ल ब्रिटेन में रह रहे मोदी ने कार्यक्रम में कहा क्रिकेट के तीन सांप हैं। उन्हें पकड़ना होगा और उन्हें कुचल देना होगा अन्यथा क्रिकेट नहीं बचेगा।

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth