कर्मचारियों के महंगाई भत्ते डीए में छह फीसदी वृद्धि पर मुहर लगा दी है। बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में डीए 113 फीसदी से बढ़ाकर 119 फीसदी करने पर मुहर लगा दी गई।यह महंगाई भत्‍ता 1 जुलाई 2015 से लागू होगा। इस मंजूरी के बाद देश के 1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों व पेंशनरों को इसका लाभ मिलेगा। इसके अलावा गोल्‍ड बॉन्‍ड को भी मंजूरी मिल गई है।


कई बड़े फैसलों पर नजरइससे पहले अप्रैल में ही सरकार ने 6 फीसदी डीए बढ़ाया था, जो जनवरी से लागू हुआ था। जिससे यह खबर सुनते ही लगभग 1 करोड़ से कर्मचारियों में खुश की लहर दौड़ गई। डीए के प्रस्ताव के अलावा इस बैठक में और भी कई बड़े फैसलों पर नजर रहेगी। बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कैबिनेट बैठक में हुए फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि, ' कैबिनेट बैठक में डीए को 6 प्रतिशत बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा कैबिनेट ने गोल्ड बॉन्ड जारी करने पर भी निर्णय लिया है।'उन्होंने बताया कि, 'गोल्ड बॉन्ड जारी होने के बाद अब लोग सोना ना खरीदते हुए गोल्ड बॉन्ड खरीद सकेंगे। इस बॉन्ड पर इंटरेस्ट भी मिलेगा जो सरकार समय-समय पर तय करेगी। गोल्ड मोनेटाइजिंग स्कीम
गोल्ड बॉन्ड 5, 10, 50, 100 और इससे ज्यादा के वजन के अनुसार जारी किए जाएंगे जो कि आरबीआई भारत सरकार की तरफ से जारी करेगी।वित्त मंत्री ने आगे बताया कि, इसके अलावा सरकार ने गोल्ड मोनेटाइजिंग स्कीम लाने को भी मंजूरी दी है जिसका जिक्र इस साल के बजट में किया गया था। इस स्कीम देश की सोने के आयात पर निर्भरता कम करेगी और इसे लंबे समय के लिए उत्पादक उपयोग में लाएगी। इसके अलावा बैठक में स्पैक्ट्रम गाइडलाइन को लेकर भी निर्णय हुआ है।उन्होंने आगे बताया कि, बैठक में कुछ शर्तों के साथ व्हाइट लेबल एटीएम के लिए ऑटोमेटिक रूट के तहत 100 प्रतिशत एफडीआई को भी मंजूरी दी है।'

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra