- चुनाव मॉर्निग साढ़े आठ बजे से शुरू होगा

- 2293 वोटर्स आज करेंगे प्रत्याशियों का फैसला

DEHRADUN: डीबीएस पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव का महासंग्राम आज होगा। कॉलेज के विभिन्न पदों के लिए 8फ् दावेदारों के भाग्य का फैसला ख्ख्9फ् वोटर्स करेंगे। चुनाव मॉर्निग साढ़े आठ बजे से शुरू होगा।

कोर्स के आधार पर बने बूथ

कॉलेज प्रिंसिपल डा। ओपी कुलश्रेष्ठ ने बताया कि छात्र संघ चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए आठ बूथ बनाए गए हैं। सभी बूथों पर आईकार्ड के आधार पर वोटिंग होगी। चुनाव में ख्ख्9फ् वोटर्स वोट करेंगे। कोर्स के आधार पर बूथ बनाए गए हैं। बूथों के लिए एंट्री प्लान भी बनाया गया है। चुनाव के लिए वोटिंग सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू होगी जो क्:फ्0 तक चलेगी। इसके बाद ढाई बजे से काउंटिंग की जाएगी। इसी दिन रिजल्ट भी डिक्लेयर कर दिया जाएगा। इलेक्शन को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन से भी सहयोग मांगा गया है।

यह होगा बूथ प्लान

पोलिंग बूथ के लिए एंट्री- बूथ क्, ख् व फ् (फिजिक्स स्टेयर्स)

पोलिंग बूथ के लिए एंट्री-बूथ ब्, भ्, म्, 7 व 8 (सेंट्रल स्टेयर्स)

बूथ संख्या कोर्स आईकार्ड संख्या

बूथ क्- बीएएसी क् 00फ् से फ्00

बूथ ख्- बीएएसी क् फ्0क् से म्क्0

बूथ फ्- बीएएसी ख् व एमएससी (मैथ नहीं) म्क्क् से 880

बूथ ब्- बीएएसी ख् व एमए 88क् से क्क्00

बूथ भ्- बीएससी फ् क्क्0क् से क्ब्00

बूथ म्- बीएससी फ् क्ब्0क् से क्म्9क्

बूथ 7- बीए क् व एमएससी मैथ सभी

बूथ 8- बीए ख् व बीए फ् सभी

Posted By: Inextlive