दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा आईजीआईए एक बार फिर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट की लिस्‍ट में शामिल हो गया है. यह एयरपोर्ट को 2014 का विश्व का सबसे बेहतरीन हवाईअड्डा घोषित हुआ है. इस एयपोर्ट की खासियत यह है कि यहां पर प्रति वर्ष 25 से 40 मीलियन यात्रियों द्वारा यात्रा करने की जाती है. इस प्रतिस्‍पर्धा में दुनिया के करीब 200 से अधिक एयपोर्ट शामिल थे.


25 से 40 मीलियन पैसेंजर प्रति वर्षदिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल की ओर से इसे एकबार फिर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट का खिताब मिला है. इस प्रतिस्पर्धा में करीब 200 से अधिक एयरपोर्ट शामिल थे, लेकिन एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल के मानकों पर पहले नंबर पर दिल्ली का यही एयपोर्ट उतरा है. मानको के मुताबिक 25 से 40 मीलियन पैसेंजर प्रति वर्ष की श्रेणी में यह बिल्कुल खरा उतरा है.जिससे इसे 28 अप्रैल को जॉर्डन में एसीआई एशिया-प्रशांत/विश्व वार्षिक महासभा के समारोह में पूरस्कृत किया गया. एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल ने इस दौरान एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी वाले पुरस्कार से इसे नवाजा है. इस दौरान इसके कर्मचारियों की भी सराहना हुई है.दूसरे सर्वश्रेष्ठ एयपोर्ट का स्थान दिया
बताते चलें कि दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को यह भी यह उपलब्िध मिल चुकी हैं. फर्क बस इतना है कि तब इसे दुनिया के दूसरे सर्वश्रेष्ठ एयपोर्ट का स्थान दिया गया था. साल 2011, 2012 व 2013 में इसे यह जीत हासिल हुई थी. गौरतलब है कि दिल्ली के इस एयरपोर्ट पर हर दिन हजारों की संख्या में पूरी यात्री आते हैं. भारत की राजधानी होने व बेहतर सर्विस की वजह से यहां पूरी दुनिया से यात्रियों का आवगमन रहता है. गौरतलब है कि यहां से लगभग 58 घरेलू विमान सेवा चल रही है. इसके साथ ही 62 विदेशी गंतव्य पर विमान सेवा प्रदान दी जा रही है. इतना ही नहीं इस दौरान छह घरेलू सहित 56 विदेशों के लिए कार्गो विमानों की भी सेवा दी जा रही है.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh