मंत्रियों की दक्षता बढ़ाने और प्रबंधन के गुर सीखने उत्तर प्रदेश सरकार रविवार को लीडरशिप डेवलपमेन्ट 'मंथन-1' कार्यक्रम में शामिल होने आईआईएम लखनऊ पहुंची।


लखनऊ (ब्यूरो)। इस दौरान मैनेजमेंट गुरुओं ने मंत्रियों को सुशासन, प्रबंधन, नेतृत्व कौशल व जनभागीदारी को बेहतर ढंग से अंजाम देने के मंत्र दिये। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा जहां भी सीखने का अवसर मिले, उसका लाभ लें। प्रदेश सरकार राज्य को श्रेष्ठ बनाने की दिशा में पॉजिटिव अप्रोच के साथ काम कर रही है। उल्लेखनीय है कि यह इस तरह का पहला मौका है जब मंत्रियों की एक्सपरटाइज को बढ़ाने के लिये किसी भी प्रदेश सरकार ने आईआईएम की मदद ली है।तीन सत्रों में आयोजन


सीएम योगी ने कहा कि आईआईएम, लखनऊ के सहयोग से मंथन कार्यक्रम के तीन विशेष सत्रों का आयोजन किया जा रहा है। जिसका पहला सत्र रविवार को आयोजित किया गया है। प्रदेश के सर्वांगीण विकास में इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम सहायक साबित हो सकते हैं। कहा, प्रदेश सरकार राज्य को श्रेष्ठ बनाने की दिशा में सकारात्मक प्रयास कर रही है। इसी के मद्देनजर प्रदेश सरकार सुशासन, प्रबंधन, नेतृत्व कौशल व जनभागीदारी को बेहतर ढंग से जानने के लिये आईआईएम संस्थान से सहयोग ले रही है।शिक्षण संस्थानों की भूमिका अहम

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार 'सबका साथ-सबका विश्वास' की अवधारणा को अपनाते हुए जनता की सेवा कर रही है। अपना अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि एक प्राशसनिक अधिकारी द्वारा दिये गए सुझावों को प्राथमिक विद्यालयों पर लागू किया, जिसके बेहतर परिणाम सामने आए। कहा, शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में शिक्षण संस्थान अहम भूमिका निभा सकते हैं।प्रबंधन के गुर सीखने टीम योगी पहुंची IIM के द्वार, लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम 'मंथन-1'यूपी के विकास से ही देश का विकासकार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईआईएम की डायरेक्टर प्रो. अर्चना शुक्ला ने कहा कि यूपी भारत की रीढ़ है। यूपी का विकास करके ही हम देश के विकास में सहभागी बन सकते हैं। कहा, एक राजनेता से जनता को काफी उम्मीदें होती हैं। इन उम्मीदों को पूरा करने में यह मंथन कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्रीगण और आईआईएम के  एजुकेशनिस्ट मौजूद रहे।lucknow@inext.co.in विजय किरन की तारीफ से UP में IIM एसोसिएशन गदगद

Posted By: Vandana Sharma