यूं तो जब से इंडिया में 4जी इंटरनेट सर्विस शुरु हुई हैं लोग बस इसी की माला जप रहे हैं लेकिन अब भारत में LED के सहारे इंटरनेट चलाने की तैयारी हो रही है। अगर आप सोच रहे हैं कि इस अजीब तरीके से भला फास्‍ट इंटरनेट कैसे मिलेगा? तो जनाब आपको बता दें कि LED बल्‍ब बेस्‍ड इस नई तकनीक से 10 GB पर सेंकेंड तक की चौंकाने वाली इंटरनेट स्‍पीड हासिल होगी जो दुनिया में सबसे तेज होगी। ऐसी फर्राटेदार इंटरनेट सर्विस आपको कब और कैसे मिलेगी जानिए यहां।

Wi-Fi से 100 गुना फास्ट होगा LED बल्ब पर चलने वाला इंटरनेट

4G लॉन्च होने के बाद यूं तो देश भर के सभी इंटरनेट यूजर्स पहले से काफी खुश हैं, कि उन्हें अपने स्मार्टफोन पर पहले से काफी फास्ट इंटरनेट सर्विस मिल रही है। हालांकि 4जी स्पीड से भी संतुष्ट न होने वाले यूजर्स अब 5जी की आस लगाए बैठे हैं। हम तो कहेंगे कि अब 5जी को भी भूल जाइए, क्योंकि आने वाले समय में भारत में लोगों को LED बल्बों के द्वारा सुपर फास्ट इंटरनेट सर्विस मिलने की उम्मीद है। इस टेक्नोलॉजी का नाम है LI-Fi और यह LED बल्ब के आधार पर काम करती है। इस टेक्नोलॉजी से चलने वाले इंटरनेट की स्पीड 4जी की तुलना में 100 गुना अधिक तेज होगी। सीधे तौर पर कहें तो LI-Fi पर इंटरनेट 10 GB प्रति सेकेंड की स्पीड से कहीं भी पहुंच सकेगा। हाल ही में केंद्र सरकार के इन्फॉर्मेशन ऐंड टेक्नोलॉजी मंत्रालय ने बताया है कि एक प्रोजेक्ट के अंतर्गत उन्होंने LI-Fi तकनीक पर चलने वाले इंटरनेट का सफल प्रयोग किया है।

 

कान में मोबाइल या इयरफोन नहीं, सिर्फ उंगली लगाकर होगी कॉलिंग, ये है तरीका

 

IIT मद्रास इस नई टेक्नोलॉजी पर कर रहा है अहम काम

भारत में LI-Fi टेक्नोलॉजी को टेस्ट करने और देश की जरूरतों के हिसाब से विकसित करने में IIT मद्रास और LED बल्ब बनाने वाले देश की बड़ी कंपनी फिलिप्स मिलकर काम कर रहे हैं। इसके अलावा इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस भी इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। इस प्रोजेक्ट से जुड़ी एक सीनियर अधिकारी नीना पहुजा का कहना है कि फ्यूचर में मेट्रो सिटीज से लेकर नए विकसित हो रहे स्मार्ट सिटीज में LI-Fi टेक्नोलॉजी से ही इंटरनेट का विस्तार होता दिखाई देगा।

Posted By: Chandramohan Mishra