टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन त्‍योहारी सीजन देखते हुए अपने यूजर्स के लिए खास पेशकश कर रही है। वोडाफोन ने ऐलान किया है कि वह इसी महीने अब एपल के नए आईफोन 6एस तथा 6एस प्लस की बिक्री शुरू करने वाली है। इसके साथ वह अपने यूजर्स को 8885 रुपये का नि:शुल्क डेटा व वायस काल मुहैया कराएगी।


भारत में एपल के आईफोनदेश की बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन इन दिनों फेस्टिव सीजन पर अपने यूजर्स को धमाके दार उपहार देने की तैयारी में है। कल वोडाफोन ने ऐलान किया है कि वह जल्द ही एपल कंपनी के साथ मिलकर यूजर्स को कुछ खास देने जा रही है। एपल के नये आईफोन 6एस तथा 6एस प्लस के लिए अब भारत में यूजर्स को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वोडाफोन एपल के नये आईफोन 6एस तथा 6एस प्लस की बिक्री इसी महीने शुरू करेगी। जिससे अब भारत में आसानी से उसके नए ग्राहक नया आईफोन 6एस या आईफोन 6एस प्लस खरीद सकेंगे। इन एपल के नये आईफोन 6एस तथा 6एस प्लस की कीमत 62,000 रुपये से 92,000 रुपये होगी।नि:शुल्क डेटा व वायस काल
सूत्रों की मानें कंपनी इन नये आईफोन 6एस तथा 6एस प्लस की बिक्री आगामी 16 अक्टूबर से शुरू कर देगी। इतना ही नहीं इस दौरान वह अपने ग्राहकों को करीब 8885 रुपये का और उपहार देगी। जिसमें यूजर्स को नि:शुल्क डेटा व वायस काल मिलेगी। जिसकी वैधता पूरे 6 महीने तक रहेगी। जिसमें वोडाफोन  रेड 1299 व्रीफ्री प्लान भी उपलब्ध कराएगी। जिसका लाभ भी 6 महीने तक उठाया जा सकेगा। इसमें 3जीबी मोबाइल इंटरनेट, 4000 नि:शुल्क लोकल व एसटीडी मिनट तथा 1500 लोकल मिनट शामिल है। इसमें यूजर्स को एसटीडी एसएमएस भी मिलेगे।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra