भारतीय टीम के खिलाड़ी गौतम गंभीर इन दिनों आईपीएल में खेल रहे हैं. आईपीएल मैच में वह कोलकाता नाइटराइडर्स टीम का नेतृत्‍व कर रहे हैं. ऐसे में इस दौरान गौतम चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने अपने बल्‍ले का प्रदर्शन करने में असफल रहे बावजूद इसके वह अपने नाम एक बड़ा और अनोखा रिकार्ड दर्ज कराने में सफल्‍ रहे. इस मामलें में वह अब हरभजन सिंह के बबराबर आ गए है.


132 रनों पर ही सिमट गईक्रिकेटर गौतम गंभीर इन दिनों आईपीएल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. इस दौरान वह बतौर कप्तान टीम की अगुवाई कर रहे हैं. ऐसे में कप्तान गौतम गंभीर एक बार फिर असफल हुए. वह चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ़ अपना खाता भी नहीं खोल पाए. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स चेन्नई सुपरकिंग्स से मुकाबले में 2 रनों से हार गई. चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने कुल 134 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स महज 132 रनों पर ही सिमट गई. हालांकि इस कोलकाता नाइट राइडर्स के 2 रनों से हारने के बारे में गौतम गंभीर का कहना है कि टीम महज धीमा खेलने की वजह से हारी है.वहीं अब शायद यह भी सच्चाई सामने आ रही है कि जब भी गौतम का बल्ला चलता है तब उनकी टीम जीतती है.


हरभजन सिंह के बराबर

वहीं भले ही कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर हारे हो लेकिन बावजूद इसके उनके नाम एक बड़ा रिकार्ड दर्ज हो गया है. जिससे अब वह क्रिकेटर हरभजन सिंह के बराबर पहुंच गए हैं. जी हां चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खाता न खोल पाना उनके अनोखे रिकार्ड में दर्ज हो गया है, क्योंकि गौतम गंभीर अब तक आईपीएल में कुल 10 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. जिससे अब इससे अब यह 11वीं बार हुआ. इसके अलावा अब उनके नाम पर हाफ सेंचुरी लगाने का भी रिकार्ड दर्ज हुआ. अब तक वह करीब 26 हाफ सेंचुरी लगा चुके है. इतना ही नहीं वह रन बनाने  के मामले में रोहित शर्मा और सुरेश रैना से भी पीछे हो गए हैं.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh