अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में कल मंगलवार को काफी भीड़वाले इलाके में एक भीषण आत्‍मघाती कार बम विस्‍फोट हुआ. जिससे इस विस्‍फोट में अब तक 6 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है. इसके अलावा करीब 35 से अधिक घायलों को उपचार हेतु अस्‍पताल में भर्ती कराया है. हाल ही में यह काबुल में यह तीसरा हमला रहा.


35 से ज्यादा लोग घायलगृह मंत्रालय के प्रवक्ता सादिक सिद्दीकी के मुताबिक कल अफगानिस्तान के काबुल के सेरेना होटल के पास कल काफी तेजी से एक आत्मघाती कार बम विस्फोट हुआ. इतना तेज विस्फोट होने से साफ है कि कार में भारी मात्रा में विस्फोटक सामान मौजूद था. इस भीड़वाले इलाके में धमाका इतना तेज था कि कई किलोमीटर दूर तक की इमारतों की खिड़कियां हिल गईं. जिससे इस भयानक विस्फोट में करीब 6 लोग मारे गए है और 35 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ज्यादातर लोगों के कांच के टुकड़े लगने से चोंटे आई हैं.विधि मंत्रालय के कर्मियों को निशाना
सूत्रों की मानें तो इस आत्मघाती हमले के पीछे विधि मंत्रालय के कर्मचरियों को निशाना बनाने की मंशा जाहिर हो रही है, क्योकि यह हमला विधि मंत्रालय के पार्किंग वाले इलाके में ही हुआ है. वहां काफी संख्या में विधि कर्मचारी आते जाते रहते हैं. हालांकि अभी इस हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है. वहीं इस विस्फोट की जांच हो रही हैं. बताते चलें कि काबुल में हाल ही दो और विस्फोट हो चुके हैं. बीते दिनों यहां तालिबान ने एक गेस्ट हाउस पर हमला किया था. जिससे इस आत्घाती हमले में करीब चार भारतीय मारे गए थे.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Shweta Mishra