सिकंदराबाद से मुंबई जा रही दुरंतो एक्सप्रेस एक हादसे का शिकार हो गई है। कर्नाटक के करीब इस ट्रेन की करीब 9 बोगियां पटरी से नीचे उतर गई। इस दौरान 2 लोगों की मौत हो गई। इतना ही नहीं हादसे में 8 से अधिक लोग घायल भी हुए है। घटना स्‍थल पर अभी भी राहत और बचाव के लिए प्रयास लगातार जारी हैं।


रात के करीब 2 बजेजानकारी के मुताबिक सिकंदराबाद से मुंबई जा रही दुरंतो एक्सप्रेस एक हादसे का शिकार हो गई है। यह ट्रेन कर्नाटक ही पहुंची थी कि हादसे का शिकार हो गई। गुलबर्गा के पास मरतूर में इस ट्रेन की करीब 9 बोगियां पटरी से नीचे उतर गई। घटना के समय रात के करीब  2 बज रहे थे। ट्रेन में ज्यादातर यात्री गहरी नींद में सोए थे। वहीं हादसे की जानकारी पाते ही रेलवे के आलाअधिकारी मौके पर पहुंच गए। वहीं इसके साथ ही एनडीआरएफ़ की दो टीमें भी मौके पर पहुंच कर उतरी बोगियों में फंसे यात्रियों को निकालने में जुटी हैं। अभी भी वहां पर राहत कार्य व बचाव कार्य जारी है। हालांकि ट्रेन को प्रभावित बोगियों से अलग कर दिया गया है। जिससे ट्रेन मुंबई रवाना हो गई। इस हादासे में अब तक करीब 2 लोगों की मौत की खबर आ रही है।


2 लाख रुपये मुअवजा

वहीं इस हादसे को लेकर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि 'दुरंतो एक्सप्रेस हादसे से दुखी हूं। जांच के आदेश दे दिए गए हैं। फ़ौरन राहत और मेडकिल सुविधाएं भेज दी गई हैं।' इसके अलावा वहां मौजूद रेलवे के आला अधिकारियों का कहना है कि इस हादसे में सभी घायलों का उपचार कराया गया है। इस दौरान सरकार ने हादसे का शिकार हुए लोगों की मदद का ऐलान किया है। सरकार का कहना है कि इस हादसे में मृतकों के परिवारों के लिए 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी। वहीं गंभीर रूप से घायलों के लिए 50 हज़ार 2 रुपये और मामूली तौर पर घायलों के लिए 25 हज़ार रुपये मुआवजे में दिए जाएंगे।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra