पीएफआई पर प्रतिबंध पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'नए भारत' में देश की एकता के लिए खतरा पैदा करने वाले मंजूर नहीं है। बता दें कि केंद्र ने पीएफआई और उसके कई सहयोगियों पर उनकी कथित आतंकी गतिविधियों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।

लखनऊ (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर प्रतिबंध का स्वागत करते हुए ट्वीट किया है। मुख्यमंत्री ने हिंदी में ट्वीट करते हुए कहा, 'पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और इससे जुड़े संगठनों पर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने पर लगाया गया प्रतिबंध प्रशंसनीय और स्वागत योग्य है। उन्होंने यह भी कहा कि यह 'नया भारत' है, यहां आतंकी, आपराधिक और राष्ट्र की एकता व अखंडता तथा सुरक्षा के लिए खतरा बने संगठन एवं व्यक्ति स्वीकार्य नहीं। केंद्र सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और उसके कई सहयोगियों पर उनकी कथित आतंकी गतिविधियों के लिए प्रतिबंध लगाया है।

राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और उसके अनुषांगिक संगठनों पर लगाया गया प्रतिबंध सराहनीय एवं स्वागत योग्य है।
यह 'नया भारत' है, यहां आतंकी, आपराधिक और राष्ट्र की एकता व अखंडता तथा सुरक्षा के लिए खतरा बने संगठन एवं व्यक्ति स्वीकार्य नहीं।

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 28, 2022

2006 में हुआ था पीएफआई का गठन
पीएफआई से कथित रूप से जुड़े 150 से अधिक लोगों को कल सात राज्यों में छापेमारी में हिरासत में लिया गया था। इससे पहले 22 सितंबर को देश के 15 राज्यों से 106 पीएफआई सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था और कई दर्जन संपत्तियों को जब्त किया गया था। पीएफआई का गठन 19 दिसंबर, 2006 को कर्नाटक फोरम फॉर डिग्निटी और नेशनल डेवलपमेंट फ्रंट (एनडीएफ) के विलय के साथ किया गया था। एनडीएफ का गठन 1993 में बाबरी मस्जिद विध्वंस और उसके बाद हुए दंगों के बाद हुआ था।

Posted By: Shweta Mishra