- नगर आयुक्त, मेयर समेत प्रदेश सरकार का जमकर किया विरोध

ALLAHABAD: बढ़े हुए व्यवसायिक गृहकर के विरोध में परिवर्तन संस्था के सदस्यों ने अ‌र्द्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने भीख मांगते हुए आर्यकन्या, मुट्ठीगंज, बहादुरगंज, रामभवन चौराहा, गऊघाट आदि इलाकों में पैदल मार्च भी किया। संस्था अध्यक्ष मोनू गुप्ता के नेतृत्व में संस्था ने मेयर अभिलाषा गुप्ता, नगर आयुक्त और प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री आजम खां के खिलाफ नारे लगाए। मोनू गुप्ता ने कहा कि व्यावसायिक गृहकर में बेतहाशा वृद्धि कर नगर निगम लोगों में होली का उपहार बांट रहा है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान व्यापारी नेता राजेश केसरवानी, विकास जायसवाल, लल्लूलाल कुशवाहा, विवेक जायसवाल, मनीष कुमार आदि मौजूद रहे।

भाजपा ने जताया विरोध

भाजपा पार्षद दल के आंदोलन संयोजक गणेश केसरवानी ने व्यवसायिक गृहकर में वृद्धि के विरोध में कहा कि सपा सरकार ने नगर निगम के अनुदानों में कटौती कर जनता के ऊपर निगमों द्वारा टैक्स के नाम पर विभिन्न गुंडा टैक्स लादने की कोशिश की। जहां-जहां भाजपा के महापौर हैं वहां राज्य सरकार की टैक्स वृद्धि वाली नियमावली लागू नहीं है। उन्होंने सपा सरकार, महापौर, नगर आयुक्त पर मिलकर आम नागरिकों और व्यापारियों को लूटने का आरोप लगाया है। वह खुल्दाबाद में मौन उपवास के समापन पर बोल रहे थे।

Posted By: Inextlive