पाकिस्‍तान में एक बड़ा अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां पर एक तीन साल के बच्‍चे पर जमीन हड़पने का आरोप लगा है। सबसे खास बात यह है कि इस आरोप के बिनाह पर पाकिस्‍तान पुलिस ने उस पर एफआईआर भी दर्ज कर ली है। वहीं बच्‍चे के परिजन उसकी जमानत के लिए कोर्ट के चक्‍कर काट रहे हैं।


अग्रिम जमानत की गुहार जियो टीवी की रिपोर्ट में पाकिस्तान पुलिस का एक विचित्र चेहरा सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक यह कारनामा इस्लामाबाद के शालीमार थाने की पुलिस ने किया है। यहां पर एक तीन साल के बच्चे पर सेक्टर एफ-10 में स्थित प्लाजा की जमीन हड़पने और संपत्ति चुराने का आरोप लगाया गया। इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद बच्चे के परिजन काफी परेशान हैं। वह थाने से लेकर कोर्ट तक के चक्कर काटने को मजबूर हैं। बच्चे के परिजनो ने कल शनिवार को कोर्ट में अर्जी दाखिल कर अग्रिम जमानत की गुहार लगाई। वहीं बच्चे की ओर से पेश हुए वकील का कहना है कि एफआईआर में नाम होने की वजह से जमानत की अर्जी दी गई है। वह एक कानूनी प्रकिया के तहत इस बच्चे को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। अदालत भी हतप्रभ
वहीं इस पूरी प्रकिया में कोर्ट भी हतप्रभ है। कल अदालत ने एसएचओ को तलब कर पुलिस का पक्ष स्पष्ट करने का निर्देश दिया है। इसके आलवा अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश का कहना है कि यदि कोई गलती करे तो क्या अदालत को भी अपनी आंखें बंद कर लेनी चाहिए। वहीं सबसे खास बात तो यह है कि जिस बच्चे के ऊपर यह मामला दर्ज हुआ है उसे तो इस मामले की जरा भी भनक नहीं है। उसे यह भी अहसास नहीं है कि उसके परिजन उसके लिए क्यों इतना दौड़भाग रहे हैं। वह आराम से अपने परिजनों के साथ खेल रहा है। गौरतलब है कि पिछले साल भी यहां पर एक ऐसा छोटे बच्चे पर एफआईआर दर्ज होने का मामला सामने आ गया है। यहां पर नौ महीने के एक बच्चे पर हत्या के प्रयास के मामले में केस दर्ज किया गया था।

inextlive from World News Desk

Posted By: Shweta Mishra