अमेठी में बैंक मैनेजर से लूट के मामले में शक के आधार पर पुलिस ने एक अधेड़ को कस्टडी में लिया था। कस्टडी में ही उस युवक की मौत हो गई तो उसके परिजनों ने थर्ड डिग्री अप्लाई करने का आरोप लगाया...


लखनऊ (ब्यरो)। अमेठी में यूको बैंक के मैनेजर से हुई लूट के मामले में शक के आधार पर पूछताछ के लिये कस्टडी में लिये गए अधेड़ की मौत से हंगामा खड़ा हो गया है। जहां परिजनों ने मृतक को थर्ड डिग्री देने का आरोप लगाया है वहीं, विपक्षी दलों ने भी इस मामले में सरकार पर हमला बोला है। मामले में पीपरपुर थाने की पुलिस व एसओजी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यह थी घटना


अमेठी के पीपरपुर एरिया स्थित परसोइयां गांव में बीते पांच अक्टूबर को यूको बैंक के मैनेजर से अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े  26 लाख रुपये लूट लिए थे। पुलिस ने शक के आधार पर प्रतापगढ़ स्थित बाबूगंज निवासी सत्य प्रकाश शुक्ला उर्फ साजन (52) को हिरासत में लिया था। एसपी डॉ। ख्याति गर्ग ने बताया कि यूको बैंक की एक शाखा सत्यप्रकाश के घर में चलती है। बैंक लूट मामले में उनकी ओर से मुखबिरी की बात प्रकाश में आई थी। इस पर मंगलवार की सुबह उसे और उसके दो पुत्रों को पुलिस पूछताछ के लिए थाने लाई थी, जहां उसकी तबीयत खराब होने पर सीएचसी भादर ले जाया गया। डॉक्टर्स ने रेफर कर दिया। उसे सुलतानपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। उसने अपने पुत्रों से जहरीला पदार्थ खाने की बात कही थी। उधर, सत्य प्रकाश की मौत खबर लगते ही परिवारीजन जिला अस्पताल में हंगामा करने लगे। सीओ लम्भुआ दलबीर सिंह ने लोगों को शांत कराया। विपक्ष ने बोला सरकार पर हमला

पुलिस कस्टडी में हुई सत्यप्रकाश साजन की मौत पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करके सरकार को घेरा। उन्होंने लिखा, 'अमेठी में पुलिस हिरासत में हुई स्व। सत्यप्रकाश शुक्ला की मौत से उपजे जनाक्रोश को भाजपा सरकार झूठी दलीलें देकर दबाना चाह रही है। परिवारीजनों में थर्ड डिग्री की प्रताडऩा का जो आरोप लगाया है, उसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए नहीं तो भाजपा सरकार से जनता का रहा-सहा भरोसा भी उठ जाएगा।' वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आरोप लगाया कि अमेठी की घटना में जहां 26 लाख की लूट हुई, वहां पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई। निर्दोषों का उत्पीडऩ किया जा रहा है। हिरासत में लिए गए सत्यप्रकाश शुक्ला की मौत के लिए पुलिस जिम्मेदार है। परिवार के लोग आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस ने थर्ड डिग्री का प्रयोग किया जिसके कारण शुक्ला की मौत हुई। लल्लू ने चेतावनी दी है कि हिरासत में मौत की निष्पक्ष जांच न कराई गई तो कांग्रेस व्यापक आंदोलन करेगी। जनता दल यू के प्रवक्ता प्रो। केके त्रिपाठी ने सत्यप्रकाश के परिवारीजनों को 20 लाख रुपये राहत राशि देने की मांग की। रालोद प्रवक्ता अनिल दुबे ने घटना की जांच हाईकोर्ट के जज से कराने की मांग की है।lucknow@inext.co.in

Posted By: Vandana Sharma