सैफ अली खान की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स का दूसरा पार्ट रिलीज होने जा रहा है। कहा जा रहा है कि इसमें पंकज त्रिपाठी का लुक ओशो से इनस्पार्यर्ड होगा। जानें पूरा मामला विस्तार से...


मुंबई (ब्यूरो)। 'सेक्रेड गेम्स' के सीजन 2 का इंतजार इस 15 अगस्त को खत्म हो जाएगा। 25 दिनों में शहर में क्या होगा? त्रिवेदी कौन है? इन सब सवालों से पर्दा उठेगा। पिछले सीजन में अभिनेता पंकज त्रिपाठी का गुरुजी का किरदार काफी रहस्यमयी था। दूसरे सीजन को जिस समय में सेट किया गया है, उसमें पंकज त्रिपाठी का गुरुजी का किरदार आध्यात्मिक गुरु ओशो से प्रेरित बताया जा रहा है। हाव-भाव ओशो से मिलते-जुलते होंगेपहले आचार्य रजनीश, फिर भगवान श्रीरजनीश के बाद ओशो के नाम से प्रसिद्ध भारत के दार्शनिक और आध्यात्मिक गुरु ओशो ने रजनीश अभियान की भी शुरुआत की थी। वर्ष 1970 के अंत में ओशो ने काफी विवादास्पद जीवन जीया था। 'सेक्रेड गेम्स 2' के ट्रेलर में पकंज त्रिपाठी के डायलॉग्स और हाव-भाव ओशो से मिलते-जुलते दिखाई दे रहे हैं।


जानें क्यों तमन्ना भाटिया चुराना चाहती हैं नवाज के ये 'सीक्रेट', दोनों अगली फिल्म में होंगे साथजब इरफान खान और नवाजुद्दीन दिखेंगे एक ही फिल्म में, होगी इंटेंस थ्रिलर मूवीकल्कि कोचलीन और रणवीर शौरी भी होंगे

दुनिया भर में आज भी ओशो के अनुयायी हैं। सूत्रों की माने तो ओशो के जीवन जीने के तरीकों और उनके द्वारा किए गए अभ्यासों को पंकज त्रिपाठी के किरदार में देखा जा सकेगा। दूसरे सीजन में कल्कि कोचलीन और रणवीर शौरी भी नजर आएंगे। सभी किरदारों के रेट्रो लुक ने पहले ही काफी सुर्खियां बटोर रखी हैं।

Posted By: Vandana Sharma