बॉलीवुड एक्‍टर रणवीर कपूर और फिल्‍म 'तमाशा' के डायरेक्‍टर इम्‍तियाज अली ने अपनी फिल्‍म के जरिए बॉलीवुड के जबरदस्‍त एक्‍टर देव आनंद को श्रद्धांजलि देने का मन बनाया है। इस बारे में रणवीर कपूर ने बताया कि इम्‍तियाज पहले तो इसे फिल्‍म का हिस्‍सा बनाना चाहते थे।

ऐसी है जानकारी
इसके आगे रणवीर ने बताया कि उन्होंने बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों की आवाज और अंदाज को सही ढंग से पेश करने के लिए बहुत मेहनत की है। ऐसे में बीच में देव आनंद की तरह एक्टिंग करना फिल्म की स्क्रिप्ट का ही हिस्सा था। उन्होंने खुलासा किया कि इम्तियाज ऐसा इसलिए करना चाहते थे क्योंकि फिल्म के किरदार वेद और तारा एक जगह पर मिलते हैं और फैसला करते हैं कि वे एक दूसरे को अपने नाम और अपने मूल स्थान के बारे में नहीं बताएंगे। कुल मिलाकर दोनों कोई और ही इंसान बन जाने का फैसला करते हैं।
ऐसे बन जाते हैं रणवीर और दीपिका
ऐसे में फिल्म में वेद का किरदार निभा रहे रणवीर बन जाते हैं डॉन और तारा का किरदार निभा रहीं दीपिका बन जाती हैं मोना डार्लिंग। इसको लेकर रणवीर ने कहा कि देव आनंद रोमांस के बादशाह हैं और वह उनका मजाक नहीं बनाना चाहते थे, बल्कि अपनी एक्टिंग से उनको श्रद्धांजलि देना चाहते थे। यह वाकई बेहद मजेदार था।
रणवीर ने लिया खास प्रशिक्षण
इसके आगे रणवीर ने कहा कि इसके लिए उन्होंने आवाज की नकल करने वाले प्रशिक्षित कलाकार से काफी देर तक प्रशिक्षण लिया। ऐसा इसलिए क्योंकि उन संवादों की नकल करना बहुत मुश्किल है। अब देखना ये है कि देव आनंद को श्रद्धांजलि देने में रणवीर कितना खरे उतरते हैं।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma