- पिछले बजट में शामिल योजनाओं को अभी तक नहीं मिल सकी रफ्तार

- इस बजट में कई योजनाएं नदारत, पुरानी को ही पूरा करने का लक्ष्य

abhishekmishra@inext.co.in

LUCKNOW: नगर निगम की ओर से भले ही शहर के विकास पर 17 अरब रुपये खर्च करने का प्राविधान किया गया हो और कई नई योजनाओं को शुरू करने की बात कही जा रही हो, लेकिन हकीकत यह है कि नई योजनाएं ज्यादातर पुरानी ही हैं। बजट में ज्यादातर उन्हीं योजनाओं को शामिल किया गया है, जो पिछले बजट में भी शामिल थीं। अब इन्हें ही पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

सात योजनाएं हो गईं कम

वित्तीय वर्ष 2018-19 के बजट में निगम की ओर से करीब 16 नई योजनाओं का खाका खींचा गया था। इन योजनाओं के शुरू होने पर करीब 1000.00 लाख खर्च किए जाने थे। साल गुजरने के बाद स्थिति यह है कि करीब 70 फीसदी योजनाएं अधूरी रह गईं।

अटल स्मृति उपवन पर फोकस

निगम की ओर से वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए तैयार बजट में करीब नौ योजनाओं को शामिल किया गया है। इन सभी योजनाओं को इस वित्तीय वर्ष में पूरा किया जाना है। इसके लिए बजट में 980.00 लाख व्यय का प्राविधान किया गया है। इस बार बजट में अटल स्मृति उपवन पर खास फोकस किया गया है।

पिछले बजट की योजनाएं

योजना धनराशि (लाख) आंचल आश्रय गृह 100.00

सिटी म्यूजियम 70.00

शिशु संरक्षण गृह 60.00

नए कल्याण मंडप 150.00

मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट 100.00

आधुनिक औषधालय 50.00

नये विद्युत शवदाह गृह 50.00

वेंडिंग जोन 100.00

टेंपो शेल्टर होम 20.00

नमूना जांच लैब 50.00

निगम स्कूलों में स्मार्ट क्लासेस 50.00

त्रिलोकनाथ सभागार मेंटीनेंस 25.00

पार्कों में ओपन एयर जिम 35.00

मिनी स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स 50.00

अस्थाई रैन बसेरे 50.00

वर्तमान बजट की योजनाएं

योजना धनराशि (लाख)

नए कल्याण मंडप 150.00

नए विद्युत शवदाह गृह 50.00

वेंडिंग जोन में सुविधाएं 50.00

नमूना जांच लैब 50.00

निगम स्कूलों में स्मार्ट क्लासेस 50.00

त्रिलोकनाथ सभागार में मेंटीनेंस 50.00

मिनी स्पो‌र्ट्स कॉम्प्लैक्स 30.00

अस्थाई रैन बसेरे 50.00

अटल स्मृति उपवन 500.00

उठ रहा सवाल

बजट में एक बार फिर से त्रिलोकनाथ सभागार को शामिल किया गया है.सभागार को नए सिरे से डेवलप कराया जाएगा। हालांकि एक सवाल यह है कि सभागार को वातानुकूलित करने की बात कही जा रही है और बजट में प्राविधान भी किया गया है, लेकिन सभागार में तो पहले ही एसी लग चुके हैं।

Posted By: Inextlive