देश की राजधानी दिल्‍ली में कल रात एक चार मंजिला इमारत ढह जाने से बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं बाहर निकाले गए करीब 10 घायलों को उपचार हेतु अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। जब कि अभी काफी लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। ऐसे में फायर ब्रिगेड कर्मियों समेत NDRF की टीमें व पुलिस कर्मी लोगों को निकालने में जुटे हैं।


माहौल चीख पुकार में बदल गया
जानकारी के मुताबिक पश्चिमी दिल्ली के विष्णु गार्डन इलाके में बिरजू का चार मंजिला इमारत थी। जिससे कल शनिवार की रात करीब 9 बजे यह इमारत अचानक के ढह गई। ऐसे में इस हादसे के बाद वहां का माहौल चीख पुकार में बदल गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी। जिससे जानकारी पाते ही वहां पर बचाव कर्मियों की भीड़ हो गई। राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ, जिला आपदा प्रबंधन विभाग, दमकल की आधा दर्जन गाडिय़ां व नगर निगम के कर्मी लोगों वहां से निकालने में जुट गए। मौके पर अफसरों की गाड़िया भी पहुंच गई और कैट्स एंबुलेंस व सिविल डिफेंसकर्मी भी पहुंच गए। ऐसे में अब तक इस हादसे में 5 लोगों के मारे जाने की खबर हैं। वहीं करीब 10 घायलों को मलबे से बाहर निकालकर उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान र्कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में मकान मालिक बिरजू भी भर्ती हैं।सामने वाला मकान भी ढह गया


ऐसे में इस बड़े हादसे के संबंध में ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस दीपेंद्र पाठक का कहना है कि अभी भी बचाव कार्य जारी है। अभी मलबे में काफी लोगों के दबे होने की आशंका है। ऐसे में साफ है कि अभी मरने वालों व घायलों की सख्ंया में इजाफा हो सकता है। उनका कहना है कि इस बिल्डिंग के थोड़ी दूर पर बेसमेंट की खुदाई का काम चल रहा था। जिससे नींव कमजोर होकर गिरने की आशंका है। हालांकि बचाव कार्य के बाद ही जांच में इसका मुख्य कारण स्पष्ट हो सकेगा। इस बिल्िडंग के गिरने से इसके सामने वाला मकान भी ढह गया है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना करीब 25 साल पुरानी इस इमारत पर मकान मालिक ने दो साल पहले इसपर दो मंजिल और बना दिया। जिससे पुरानी और कमजोर होने की वजह से यह गिर गई है।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra