नामांकन फॉर्मो में भी लकी नंबर खोज रहे हैं प्रत्याशी

नगर निगम चुनाव में शनिवार को उमड़ेगा नामांकन पत्र दाखिल करने वालों का रेला

ALLAHABAD: ग्रह नक्षत्रों की चाल के साथ लकी नंबर मिल जाए तो सफलता बेहद करीब होगी। नगर निगम चुनाव में भाग्य आजमाने वाले प्रत्याशियों के लिए जितना महत्वपूर्ण चुनाव लड़ना है उससे रत्ती भर भी कम महत्व इन चीजों का नहीं है। आलम यह हो गया है लकी नंबर वाले नामांकन फॉर्म की डिमांड के अनुरूप सप्लाई दे पाना आरओ-एआरओ के लिए मुश्किल खड़ी करने लगा है। इसके लिए गुजारिश का हर हथकंडा आजमाया जा रहा है। कोई इसमें सफल है तो किसी को इसके चक्कर में दूसरे दिन फिर दौड़ लगानी पड़ रही है।

नक्की नंबरों की अधिक मांग

नामांकन फार्म के अंतिम अंक 0 से लेकर 99 तक रहते हैं

सबसे अधिक मांग नक्की नंबर वाले फार्मो की हो रही है यानी जिन फार्मो के लास्ट में 11 या 01 नंबर हो

इसके अलावा जिन फार्मो के अंत में 9 अंक है, उसकी भी जबरदस्त मांग है

दो से तीन सेट में फार्म खरीदने वाले इस बात का विशेष ध्यान रख रहे हैं

क्यों है यह नौबत

ज्योतिषाचार्य अपनी भविष्यवाणी में नंबर को भी एड करने लगे हैं

कई लोगों की पर्सनल लाइफ में लकी नंबर बेहद महत्वपूर्ण होता है

इस नंबर के साथ काम शुरू करने पर उन्हें ज्यादा फायदा होता है

लकी नंबर (डेट) और शुभ दिन के चलते ही तीन दिन में नामांकन प्रक्रिया जोर नहीं पकड़ पायी है

अभी तक किसी भी रसूखदार प्रत्याशी ने मेयर पद के लिए नहीं किया है नामांकन

आज होंगे अधिक नामांकन

शनिवार को कार्तिक पूर्णिमा का त्योहार होने के चलते सर्वाधिक नामांकन होने की अंदेशा है। शुक्रवार को फार्म खरीदने आए अधिकतम लोगों ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा का दिन शुभ है और उस दिन नामांकन कराना सफल साबित हो सकता है। मेयर और पार्षद दोनों प्रत्याशी इस दिन पर्चा दाखिल करने का प्लान बना रहे हैं। बता दें कि सात नवंबर तक नामांकन प्रक्रिया चलनी है और रविवार को भी भी नामांकन का मौका मिलेगा। बता दें कि शुक्रवार को मेयर पद के लिए एक भी नामांकन नही हुआ।

face file

295

शुक्रवार को पार्षद पद के फार्मो की कुल बिक्री

24

प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन पत्र

07

शुक्रवार को मेयर पद के बिके कुल फार्म

नगर पंचायत में हुए नामांकन

धर्मेद्र सिंह- सिरसा- निर्दलीय

गोपाल- कोरांव- निर्दलीय

छेदीलाल- शंकरगढ़- सपा

कालिंदी मिश्रा- झूंसी- निर्दलीय

कई लोग भाग्य के साथ अंक को अपने जीवन में ज्यादा तरजीह देते हैं। यह नंबर उन्होंने अपनी लाइफ में सक्सेज डेट के बेस पर सेलेक्ट करते हैं। ऐसे में संभव है कि प्रत्याशी नामांकन पत्रों में भी ऐसा नंबर खोज रहे हों।

दिवाकर त्रिपाठी पूर्वाचली

ज्योतिषाचार्य

Posted By: Inextlive