देश में बढ़ते रेप के मामलों को लेकर अब कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इसके ल‍िए कुछ राज्‍यों ने तो पहल भी कर दी। ये राज्‍य सरकारें बच्चियों के साथ बढ़ते दुष्कर्म को रोकने के ल‍िए सजा के तौर पर फांसी के व‍िकल्‍प को चुन रहे हैं। हालां‍क‍ि यह क‍ितना कदम कारगर होगा यह तो आने वाला वक्‍त बताएगा। आइए जानें मध्‍यप्रदेश के बाद अब कौन सा राज्‍य कर रहा है इस द‍िशा में पहल


बिल बजट सत्र में पेश हो सकता बढ़ते रेप के मामले को लेकर राजस्थान सरकार काफी चिंतित है। हाल ही में यहां पर राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो यानी कि एनसीआरबी के आंकड़ों काफी चौकाने वाले आए हैं। इन आंकडों से यह साफ हो गया है कि राजस्थान में महिला सुरक्षा की स्थिति गंभीर है। ऐसे में इस पूरे मामले में राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया का कहना है कि राजस्थान में भी फांसी की सजा वाला कानून जल्द ही बन सकता है। यहां पर भी नाबालिग बच्चियों के साथ होने वाले रेप में फांसी देने वाला कानून बनाने की तैयारी हो रही है। खास बात यह है कि इस बिल को बजट सत्र में पेश किया जा सकता है। इसके लिए उच्चाधिकारियों की एक टीम मध्य प्रदेश सरकार के हालिया बने कानून पर भी अध्ययन कर रही है।
मध्यप्रदेश में रेप पर मिलेगी फांसी


बता दें कि बीते नवंबर मध्य प्रदेश सरकार ने बड़े कदम उठाए हैं। यहां की शिवराज सिंह सरकार ने अब रेपिस्ट को फांसी दिए जाने का कानून बनया है। कैबिनेट ने भी 12 साल तक की बच्चियों से रेप करने वाले को फांसी की सजा दिए जाने वाले प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लगा दी है। वहीं किसी भी उम्र की महिला से गैंगरेप के मामले में रेपिस्टों को मौत की सजा देने का प्रस्ताव पास कर दिया है। इसके अलावा यहां रेपिस्टों को सजा और जुर्माना बढ़ाने के लिए दंड संहिता संशोधन को भी मंजूरी मिल चुकी है। मध्य प्रदेश सरकार के इस फैसले की तारीफ हो रही है। इससे देश के फैसले को देखकर दूसरे राज्य भी इस दिशा में आगे बढ रहे हैं।

भारत में तीन तलाक पर तीन साल की जेल! पाकिस्तान समेत ये तीन पड़ोसी देश कर चुके इसे बैन

Posted By: Shweta Mishra