- कई ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने का दिया गया आदेश

LUCKNOW:

विंटर वेकेशन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने बताया कि ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगने से वेटिंग के पैसेंजर्स को राहत मिलेगी।

इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच

- ट्रेन नंबर .15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में 4 दिसंबर से 25 मार्च तक गोरखपुर से स्लीपर के 3 कोच।

- ट्रेन नंबर15064 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस में 3 दिसंबर से 31 मार्च तक लोकमान्य तिलक से 3 स्लीपर कोच।

- ट्रेन नंबर 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में 6 दिसंबर से 27 मार्च तक बांद्रा टर्मिनस से स्लीपर के3 कोच।

ट्रेन नंबर-15115 छपरा- दिल्ली -एक्सप्रेस में 3 दिसंबर से 28 मार्च तक छपरा से स्लीपर के 3 कोच।

- ट्रेन नंबर-15058 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में 4 दिसंबर को 1 स्लीपर कोच।

- ट्रेन नंबर 15025 मऊ-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस में 3 दिसंबर को मऊ से स्लीपर का 1कोच।

प्रभावित रहेंगी कई ट्रेनें

गोविंदपुरी और भीमसेन स्टेशनों के बीच तीसरी और चौथी लाइन शुरू करने के लिए रेलवे इंटरलॉकिंग का काम करेगा। ऐसे में कानपुर -झांसी रूट पर 5 दिसंबर से ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

-12 दिसंबर को लखनऊ नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस और फर्रुखाबाद-छपरा उत्सर्ग एक्सप्रेस 1 घंटे देर से रवाना होंगी।

- 6 दिसंबर को एलटीटी गोरखपुर वीकली ट्रेन झांसी- भीमसेन के बीच 50 मिनट देर से चलेगी।

- 18 जनवरी को पुणे गोरखपुर एक्सप्रेस 20 से 50 मिनट, गोरखपुर त्रिवेंद्रम, गोरख् ापुर सिकंदराबाद, गोरखपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस और बरौनी एर्नाकुलम एक्सप्रेस 19 फरवरी से 22 जनवरी तक लखनऊ से कानपुर के बीच 15 मिनट रुककर चलाई जाएगी। 4 दिसंबर से 14 जनवरी तक ट्रेन नंबर 11123/24 ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 11109/10 लखनऊ झांसी इंटरसिटी और ट्रेन नंबर 15205/06 चित्रकूट एक्सप्रेस गोविंदपुरी नहीं रुकेंगी।

Posted By: Inextlive